Showing posts with label परमेश्वर का अभिषेक Anointing of God. Show all posts
Showing posts with label परमेश्वर का अभिषेक Anointing of God. Show all posts

Wednesday, July 1, 2020

परमेश्वर का अभिषेक Anointing of God

परमेश्वर का अभिषेक
1शमूएल 16:1-13,

आप सभी का स्वागत है हमारी आज की सभा में यीशु मसीह के नाम से,आज हम विशेष सन्देश को देखेगे जो सभी विश्वासी के लिए बहुत ही महत्पुर्ण है,इस अध्याय में  हम पाते है
1.    परमेश्वर ने शाऊल को क्योंकि तुच्छ जाना,क्योकि वह परमेश्वर का आज्ञाकारी नही रहा,1शमूएल 15:22,
2.    शमूएल परमेश्वर का भविष्यवाक्ता था,जो राजा शाऊल के लिए लगातार प्रार्थना करता था,
3.    परमेश्वर की योजना यिशै के घर जाने के लिए,
4.    परमेश्वर की सोच मनुष्य कि सोच से अलग,1शमूएल 16:6-7,यशायाह  55:8
5.    दाउद का इस्राइल का राजा होने के लिए अभिषेक किया जाना,
हम देखते है बाईबल में  कि दाउद के जीवन काल में  दाउद को तीन अभिषेक किया गया,1शमूएल 16:13,2शमूएल 5:3,बहुत से लोगो का मानना है कि यह तीन बार अभिषेक तीन विशेष कार्य के लिए किया गया था,
1.    गोलायात को मारने के लिए, 1शमूएल 16:13,1शमूएल 17:1,
2.    यहुदा का राजा होने के लिए,2शमूएल 2:4,
3.    इसzाईल का राजा होने के लिए,2शमूएल 5:1-3,9-10
परमेश्वर पवित्र है,परमेश्वर का अभिषेक परमेश्वर के अनुग्रह के द्वारा ही प्राप्त होता है, परमेश्वर के अनुग्रह के द्वारा ही लोगो ने परमेश्वर अभिषेक को पाया
जब किसी को अभिषेक किया जाता है तो वह संसार के लोगो से अलग किया जाता है वह परमेश्वर के कार्य के प्रति समप्रित होता है,और उसका जीवन पवित्र होना चाहिए,

1. अभिषेक किन लोगो को किया जाता है,

1.    राजाओ को अभिषेक किया जाता था:- 1शमूएल 10:9,11,
2.    याजको को अभिषेक किया जाता था:-निर्गमन 28:41,भजनसहिंता 133:1-3,
3.    भविष्यवाक्ता को अभिषेक किया जाता था:-1राजा 19:16,

2. परमेश्वर का अभिषेक क्या करता है,

1.    परमेश्वर का अभिषेक हमे परमेश्वर के साथ जोडता है,
2.    परमेश्वर का अभिषेक परमेश्वर के बुलाहट और योजना के साथ जोडता है,
3.    परमेश्वर का अभिषेक परमेश्वर के लिए महान कार्य करने के लिए सामर्थ देता है,
4.    परमेश्वर का अभिषेक सभी बन्धनो को तोडता है, यशायाह  10:27
5.    लोेगो,संसार,पापी,दुष्टात्मा आदि के मनो में आदर और डर को लाता है, 1शमूएल 16:4,
6.    आपके जीवन में  परमेश्वर कि महिमा और प्रकाशन को लाता है,मुसा,निर्गमन 34:35,

3. परमेश्वर का अभिषेक को बनाये रखने के लिए क्या करना चाहिए,

1.    परमेश्वर के सामने पवित्र जीवन जीना चाहिए,क्योकि 1पतरस 1:15-16,न्यायियो 6:20,
2.    हमे परमेश्वर के वचन के आज्ञाकारी रहना चाहिए,क्योकि 1शमूएल 15:22
3.    परमेश्वर के साथ संगति में  बने रहना चाहिए,युहन्ना 15:2-4,

4. कैस हम परमेश्वर के अभिषेक पा सकते है

1.    अभिषेक लिए प्रार्थना करे, लूका 11:13,
2.    अभिषेक के लिए इच्छा करे, यशायाह  44:3,
3.    अभिषेक के लिए विश्वास करे,मति 21:22,
4.    अभिषेक के लिए परमेश्वर की बाट उपवास के साथ जाए,यशायाह  40:31
5.     अभिषेक के लिए पवित्र जीवन जीए,
6 .    अभिषेक के लिए परमेश्वर के आज्ञाकारीता में  चले

-----------------------------------------------------------------------------------------------------------------
English translate

Anointing of God
1 Samuel 16: 1–13,
All of you are welcome to our Special Sermon in Jesus name I prayer.
today we will see the special message which is very important for all believers, in 1Samuel 16 chapter we find
1. God despised Saul because he was not obedient to God, 1 Samuel 15:22,
2. Samuel was a prophet of God, who constantly prayed for King Saul,
3. God's plan to go to Jesse's house,
4. Thinking of God is different from thinking of man, 1 Samuel 16: 6-7, Isaiah 55: 8
5. David being anointed to be king of Israel,
We see in the Bible that David was anointed three times during the life of David, 1 Samuel 16: 13,2 Samuel 5: 3, many people believe that this three Anointing was done for three special tasks and Works
1. To kill Goliath, 1 Samuel 16: 13,1 Samuel 17: 1,
2. To be the king of Judah, 2 Samuel 2: 4,
3. To be king of Israel, 2 Samuel 5: 1-3,9-10
God is holy, God's anointing is received only by the grace of God, it is only by the grace of God that people receive the anointing of God
When someone is anointed, he is separated from the people of the world. He is devoted to the work of God, and his life must be holy,

1. who was anointed in old Testament,
1. Kings were anointed: - 1 Samuel 10: 9,11,
2. The priests were anointed: - 28: 41, Psalm 133: 1-3,
3. The prophet was anointed: -1 Kings 19:16,

2. What Anointing Brings
1. God's anointing connects us with God,
2. God's anointing connects with God's calling and plan,
3. God's consecration empowers God to do great things,
4. God's anointing breaks all ties, Isaiah 10:27
5. People bring honor and fear in the minds of the world, sinners, demons, etc. 1 Samuel 16: 4,
6. Bringing the glory and revelation of God into your life, Moses, Exodus 34:35,

3. What to do to maintain the Anointing of God,

1. Live a holy life before God, because 1 Peter 1: 15–16, Judges 6:20,
2. We must be obedient to the word of God, because 1 Samuel 15:22
3. Must remain in fellowship with God, John 15: 2-4,

4. How can we receive God's anointing
1. Pray for consecration, Luke 11:13,
2. Desire for consecration, Isaiah 44: 3,
3. Believe for Anointing, Matthew 21:22,
4. Waiting for God with fasting for anointing, Isaiah 40:31
5. Live a holy life for consecration,
6. Walk in obedience to God for consecration

परमेश्वर के अगुवाही में जीवन जीना --- A Life Guided by God

परमेश्वर के    अगुवाही   में जीवन जीना भजनसहिंता 37 : 23, आज बहुत से लोग सोचते है कि उनके जीवन का भाग्य उनके हाथो में हैं ...