Showing posts with label धर्मी जन की आशीषें Blessings of the Righteous. Show all posts
Showing posts with label धर्मी जन की आशीषें Blessings of the Righteous. Show all posts

Friday, July 10, 2020

धर्मी जन की आशीषें Blessings of the Righteous

धर्मी जन की आशीषें
याकूब 5:16

आप सभी का हमारी विशेष सभा मैं स्वागत है,
आज हम बात करेगे धर्मी जन की आशीषें के बारे में अध्यन करेंगे, बाइबिल बताती है की धर्मी जन की प्रार्थना मैं बहुत कुछ हो सकता है,मेरी प्रार्थना है परमेश्वर आज आपकी सभी प्रार्थना का उतर दे,
आज के विषय को हम कुछ भागों में बाटेगे,
1.    धर्मी जन की सुची    2. धर्मी जन की आशीषें  3. धर्मी जन का जीवन,

1.    धर्मी जन की सुची
बाईबल में यदि हम ध्यान से पढेगे तो हम बहुत से धर्मी लोगो के नाम वर्णन है जिन्हो परमेश्वर ने धर्मी जन कहकर पुकारा है,
हाबिल:मत्ति 23:32, नूह:उत्पति 6:9,  लूत:2पतरस 2:8, अय्यूब : 1:8,2:23, दानिय्येल :9:23,10:11, जकयार्ह और इलिशीबा :लूका 1:5-6, युहन्ना : लूका 1:15,यूसुफ मरीयम का पत्ति:मत्ति 1:19,
     
2. धर्मी जीवन के आशीषें नीतिवचन 10:6,
प्रश्न यह उठता है जब कोई धर्मी जीवन जीता है तो उसके जीवन मे क्या आशीषें आती है,बाईबल धर्मी व्यक्ति केआशीषो के बारे में बहुत कुछ बताती है
1. प्रार्थना का उतर,याकूब 5:16,भजनसहिंता 34:17
2. धर्मी जन कभी भुखा नही रहता है,नीतिवचन 10:3,
3. धर्मी कभी त्यागा नही जाएगा, भजनसहिंता  37:25,
4. वह अपना कमाई को खाने पाएगा,भजनसहिंता 128:1-2,
5. वह सामर्थ पर सामर्थ पाते जाते है,अय्यूब 17-9
6. धर्मी सभी विपत्तियो से छुडाया जाता है,भजनसहिंता 34:19
7. धर्मी पृथ्वी के अधिकारी होगे,भजनसहिंता 37:29
8. धर्मी सदा अटल रहेगे,नीतिवचन 10:30
9. परमे’वर उनकी रक्षा करता है,भजनसहिंता 34:7
10. परमे’वर उनके साथ रहेगे पृथ्वी पर और स्वर्ग पर और बहुत सी आशीषो को वह पाता है,

3. धर्मी जन का जीवन
प्रश्न यह उठता है धर्मी हम किसको कहते है,धर्मी जन का जीव कैसा होता है, या एक व्यक्ति धर्मी जीवन कैसे जी सकता है आईऐ हम बाईबल में जिन्हें धर्मी कहकर पुकारा गया उनके जीवन के विशेषताओ को देखते है जिनके कारण वे परमेश्वर  के सामने धर्मी कहकर पुकारा गया,

1.    जो परमे’वर पर वि’वास करता इब्रानिओ 11:7,अय्यूब 19:25-26,उत्पति 15:6, अब्राहम ,हाबिल,अय्यूब ने हर एक परिस्थिति पर परमेश्वर पर विश्वास किया,उन्होंने परमेश्वर पर विश्वास किया की वह उनको देखता है और उनकी सुनता है और परमेश्वर हमेशा उनके लिए भला कार्य करता है

2.    जो परमेश्वर  के साथ चलता है :नूह उत्पति 5:24,6:8,

3.    जो परमेश्वर  के आज्ञा को मानता है :धर्मी जन लोगे वे होते है जो निणर्य करते है कि हमेपरमेश्वर  की आज्ञा को हर हालत में  मानना चाहिए, चाहे उसके लिए हमे कितना भी लज्जीत होना  पड़े, कितना भी दुख उठना पढे,कितना भी किमत चुकाना पढे वे परमेश्वर की आज्ञा मानेगे जैेस नूह ने किया नूह ने परमेश्वर की आज्ञा मानी चाहे लोग उसका मजाक उडा रहे थे,तौभी उसने परमेश्वर की आज्ञा मान कर एक बडे पानी का जहाज बनाया जिसकी ऊंचाई 45 फिट,चौडाई 75 फिट,और लम्बाई 450 फिट थी उसे बनाने में उसे करीब 120 वर्ष लगे,उत्पति 6:3,उन्होने उसे पुरा किया,जो उनके जीवन को बचाने के लिए प्रयोग हुआ जैसे अब्राहम ने परमेश्वर की आज्ञा मानी उत्पति 22:1-20,जैसे दानिय्येल ने किया,दानिय्येल निमित प्रार्थना करनेवाला व्यक्ति था,ऐसे बहुत से लोग है क्या आप उनमें से एक है

4. जो परमेश्वर के सामने निर्दोष  है:इन्होने परमेश्वर के विरूद्व कोई पाप नही किया जो कुछ परमेश्वर ने आज्ञा दिया वही किया वे कभी भी अपवित्र जीवन नही जिया,लूका 1:6, परमेश्वर ने जो कुछ कहा उन सब को करनेवाले लोग उनके जीवन में किसी प्रकार का दोष  नही था वे परमेश्वर  के सभी आज्ञाओ को मानते थे,

5. जो परमेश्वर को पहला स्थान दिया देता है:इन्होने परमेश्वर को पहले स्थान दिया,जैसे अब्राहम और दानिय्येल आदी,

6. जो अपने मुह से सही बाते करता है:भजनसहिंता 15:2-3,जो किसी कि निन्दा नही करता है वह झुठ का सहारा नही लेता है वह हमेशा अच्छी बातें कहता है

7. जिसके हाथ साफ है:जो रिश्वत नही लेता है,जिसने अपने हाथ को किसी बुरे कामा में नही डालता है अय्यूब 11:13

8. जो दुसरो के साथ बुरा बर्ताव नही करता चाहे दुसरो उसके साथ बुरा बर्ताव करे,
यदि यह बाते आपके जीवन में नही है तो आप धर्मी जीवन नही जी रहे है और आप परमेश्वर के सामने धर्मी नही है यदि आप अधर्मी जीवन  जी रहे है तो आप परमेश्वर की  आशीषों अपने जीवन में स्थाई रूप से नही पा सकते है और आप परमेश्वर के राज्य में कभी भी प्रवेश  नही कर सकते है, यदि आप चाहते है कि आप धर्मी जीवन जीए  तो आप धर्मी जीवन के बारे में बताऐ गए कदमो का पालन करें तो आप खुद देखेगे अपने जीवन में परमेश्वर की आशीषों केवल आएगी ही नही बल्कि वह आपके जीवन में सदा बनी रहेगी,
यदि आप चाहते है एक धर्मी जीवन जीना तो आप अपने आप को जांचे  कि आप कैसे जीवन जी रहे है क्योकि आपसे ज्यादा आपको कौन जानता है,
1. आप अपने सभी पापो  कि क्षमा मांगे,
2. अपने सभी बुरे कामो को छोडे जो आपने बुरा बर्ताव किया है उसे छोडे,
3. यीशु मसीह पर विश्वास करे,
4. प्रभु के अनुसार जीवन जीए,
अय्यूब 11:13-20
परमेश्वर आपको आशीष करे
------------------------------------------------------------------------------------------------
English Translation

Blessings of the Righteous

James 5:16

Welcome to our special Study.

Today we will talk about the blessings of the righteous man, The Bible says that there are many blessings for the righteous man, so Today, we will divide the subject into a three parts,

1. List of Righteous People 2. Blessings of Righteous people 3. Life of Righteous People,

 

1. List of Righteous People

If we read carefully in the Bible, then we will found names of many righteous people, whom God has called as righteous people,

Abel: Matthew 23:32, Noah: Genesis 6: 9, Lot: 2 Peter 2: 8, Job: 1: 8,2: 23, Daniel: 9: 23,10: 11, Zechariah and Elizabeth: Luke 1: 5- 6, John the Baptist : Luke 1:15, Joseph the Husband of Mary: Matthew 1:19,

     

2. Blessings of Righteous Life. Proverbs 10: 6,

The question arises if someone lives a righteous life what blessings can he get from the Lord. the Bible tells a lot about the blessings for a righteous person

1. The Answer of Prayer, James 5:16, Psalm 34:17

2. The righteous never goes hungry, Proverbs 10: 3,

3. The righteous will never be abandoned, Psalm 37:25,

4. He will be able to eat his earnings, Psalm 128: 1-2,

5. They gain power over power, Job 17-9

6. Righteous is delivered from all calamities, Psalm 34:19

7. The righteous shall possess the earth, Psalm 37:29

8. The righteous will always be steadfast, Proverbs 10:30

9. God protects them, Psalm 34: 7

10. God will live with them on earth and on heaven and he gets many blessings,

 

3. Life of a Righteous Man

The question arises to whom are we called righteous, what is the life of a righteous person, or how can a person live a righteous life. Let us look at the characteristics of the life of those who were called righteous in the Bible, because of which they are righteous before God.

 

1. The one who believed in God, Hebrews 11: 7, Job 19: 25-26, Genesis 15: 6, Abraham, Abel, Job believed God in every situation, they believed God Sees them and listens to them and God always works well for them

 

2. One who walks with God: Noah Genesis 5: 24,6: 8,

 

3. Those who obey God's command: Righteous people are those who decide that we should obey God's command at all costs, no matter how much we have to be ashamed, no matter how much suffering we have to suffer, no matter the cost Noah they obeyed God as Noah obeyed God. Noah obeyed God, yet he obeyed God, but he built a big water vessel with height 45 feet wide, 75 feet wide and 450 feet. It took him about 120 years to make it fit, Genesis 6: 3, He fulfilled it, which was used to save his life as Abraham obeyed God Genesis 22: 1-20, as Daniel did, Daniel was a prayer person, there are many people, are you one of them

 

4. Those who are innocent before God: They did not sin against God, did whatever God commanded, they never lived an unholy life, Luke 1: 6, People who do that entire God said in their lives. I did not have any kind of fault; they kept all the commandments of God,

 

5. One who places God first: He places God first, such as Abraham and Daniel,

 

6. One who speaks right from his mouth: Psalm 15: 2-3; He who does not blaspheme does not resort to falsehood. He always says good things.

 

7. Whose hands are clean: One who does not take bribe, who does not put his hand in any bad work. Job 11:13

 

8. Who does not misbehave with others, even if others treat him badly,

If these things are not in your life, then you are not living a righteous life and you are not righteous before God. If you are living an unrighteous life then you cannot get the blessings of God permanently in your life and you can never enter the kingdom, if you want that you live a righteous life, then you follow the steps given about the righteous life, then you will see for yourself that the blessings of God will not only come in your life but it will be in your life. I will always be,

If you want to live a righteous life, and then check yourself how you are living because who knows you more than you,

1. You apologize for all your sins,

2. Leave all your bad deeds; leave what you have done badly,

3. Believe in Jesus Christ,

4. Live life according to God,

Job 11: 13-20

God bless you

परमेश्वर के अगुवाही में जीवन जीना --- A Life Guided by God

परमेश्वर के    अगुवाही   में जीवन जीना भजनसहिंता 37 : 23, आज बहुत से लोग सोचते है कि उनके जीवन का भाग्य उनके हाथो में हैं ...