Showing posts with label सभी दुख और पेरशानियों से छुटकारा Deliverance from all Sorrows and Problem. Show all posts
Showing posts with label सभी दुख और पेरशानियों से छुटकारा Deliverance from all Sorrows and Problem. Show all posts

Friday, June 26, 2020

सभी दुख और पेरशानियों से छुटकारा Deliverance from all Sorrows and Problem

सभी दुख और पेरशानियों से छुटकारा
2कुरिन्थयो  1:3-5
आप सभी का स्वागत है हमारी विशेष सन्देश में यीशु मसीह के नाम से,यीशु मसीह जानते है कि हम दुखी और पेरशानियों के संसार में रह रहे है इसलिए यीशु ने कहा युहन्ना 16:33,
आज हम उन सभी लोगो के लिए प्रार्थना करेगे जो दुख और पेरशानियों में है और विश्वास करे कि परमेश्वर उनको उनके सभी दुखो और पेरशानियों से छुटकारा दिलाऐगा ,इसके साथ साथ हमे यह भी याद रखना है कि जब तक आप इस संसार में है दुख और पेरशानियों आती जाती रहेगी,हम बाईबल में ऐसे बहुत से लोगो को देखते है जिनके पास दुख और पेरशानियों थी,धर्मिया के पास दुख और पेरशानियों थी और पापियों के पास भी दुख और पेरशानियों है, लेकिन जब कभी धर्मियों  के पास दुख और पेरशानियों आई उन्होने तुरन्त परमेश्वर पर विश्वास करते हुए प्रार्थना किया और वे उन सभी दुख और पेरशानियों से छुटकारा पाया,इसलिए यदि आज आपके पास कोई दुख और पेरशानियों है तो विश्वास करे कि आप भी अपने सभी दुख और पेरशानियों से आज छुटकारा पाऐगे,:
गवाही:-विनोद नगर में एक मॉ  अपने बेटी के विवाह के विषय में बहुत दुखी थी लेकिन जब उन्होंने अपनी पेरशानियों को प्रार्थना के साथ परमेश्वर के सामने रखा तो परमेश्वर  ने अदभुद रिति से उनकी समस्याओ को दुर किया,और आज आपके दुख और पेरशानिया भी अदभुद रिति से दुर होंगे
इसलिए आज के लिए विषय को कुछ भागो में बाटेगे,

1.    दुख और पेरशानियों के कारण
प्र’न यह उठता है क्यों हमारे पास दुख और पेरशानियों आती है,यदि हम बाईबल ध्यान से पढे तो वहा हम दुख और पेरशानियों के बहुत से कारणो को देखते है,बाईबल साफ रिति से बताती है कि परमेश्वर किसी को दुख देख कर कभी प्रसन्न नही होता है,नीतिवचन 10:22,लेकिन दुख और पेरशानियों लोगो के जीवन में क्यों आते है,
1.    पापो के कारण से, जैसे शाउल,यहुदा,आदम और हवा,कैन,आकान,सफिरा और हन्नीया,दाउद,
2.    शैतान और दुष्टात्मा के कारण से,जैसे अय्यूब ,18 साल से पिडित स्त्री,पौलुस
3.    अधर्मी लोगो के द्वारा से,जैसे सताव,प्रेरित,यीशु मसीह,
4.    दुसरे के पापो के कारण से,1शमूएल 16:1,शमूएल दुखी था शउल के कारण,
5.   अहंकार के कारण, हामान,उजिययाह
जब लोग हम से प्रेम नही करते है,हमारी परवाह नही करते,हम से बाते नही करते,हमे आदर नही देते
जब कभी हमारे करीबी मर जाते है,जैसे मुसा,याकुब,और लाजर के मृत्यु के समय लोग बहुत दुखी थे,
जब कभी हमारे करीबी हमें छोड कर चले जाते है,
जब हम अपने जीवन में असफल हो जाते है
जब हम अपनी इच्छीत वस्तु को नही पाते है,
जब कोई हम से दुर चला जाता है,
जब कभी हमारी प्यारी वस्तु खो जाती है या टुट जाती है,
जब ऐसा होता है तो आप निराश न हो, मत रोए प्रभु सब कुछ बदल देगा,एक नई वस्तु आपके पास आएगी

2.    दुख और पेरशानियों के प्रभाव,
कुछ लोग दुखी होते है और कुछ लोगो को सो नही पाते,दानिय्यल 6:18-20,
कुछ लोग खाना नही खाते, 1शमुएल 1:7
कुछ आत्महत्या कर लेते है,जैसे यहुदा इसक्रोतियो, मति 27:4,
कुछ लोग दुख के कारण अपना नुकसान कर लेते है,मति 27:4
कुछ लोग अपने आपको या दुसरो को श्राप या बुरा बोलने लगते है,
कुछ लोग लड़ने लगते है
कुछ नौकरी,घर और परिवार को छोड देते है,
कुछ लोग शराब और नशा  करने लगते है
और क्या प्रभाव होता है,
लेकिन इन सभी कामो के द्वारा दुख और परमे’ाानियाW दुर नही होती है,बलिक दुख और दर्द बढ जाता है,वह मसीह यीशु ही है जो लोगो के दुख और पेरशानियों को दुर करता है,यदि आप विश्वास करेगे तो वह आपकी भी दुख और पेरशानियों को आज दुर करेगा,
आप एक लम्बी सांस ले, आँसुओ के साथ नही,दुखो के साथ नही,चिन्ता के साथ नही,आशवासन के साथ,विश्वास के साथ,खुशी के साथ,आशाओ के साथ,
इसलिए आज से आप दुख से दुखी नही होगे,पेरशानियों से पेरशान नही होगे,

3.    दुख और पेरशानियों के समय हमारा व्यवहार
हमेशा याद रखे परमेश्वर सभी दुखी और पेरशान लोगो पर ध्यान देता है,जैसे हाजिरा,उत्पति 21:17-20 और इस्राएल जब मिस में था,निर्गमन 3:7-10,तो आपको भी याद रखना होगा परमेश्वर आप पर भी ध्यान देता है,इसलिए वह सभी दुखी और पेरशान लोगो से प्रतिज्ञा देता है,
विश्वास रखे कि आपके दुख का अन्त है,वह जल्द खत्म हो जाएगा,
आप जाने कि आपकी पेरशान बढी नही बल्कि हमारा परमेश्वर बढा है,
1.    अपने सभी पापो के लिए क्षमा मागे:नीतिवचन 28:13
2.    परमेश्वर के प्रतिज्ञा को पढे और और विश्वास रखे,
मरकुस 4:35,यदि यीशु ने कहा जो हमारा भविष्य जानता है,तो आप उस पर भरोसा रखे आप नि’चय ही अपनी पेरशानियों से पार हो जाएगे,
युहन्ना 14:1,तुम्हारा मन व्याकुल ना हो,    यशायाह 41:10,मत डरे
भजनसहिंता 147:3,वह आपको चंगा करे $  यशायाह 57:15, वह आपके संग रहेगा
 यशायाह 66:13 वह आपको एक माW की तरह सम्भालेगा और ’ाान्ति देगा,
 यशायाह 61:1, लूका 4:18,वह आपको आपकी सभी समसयाओ से छुडा लेगा,
 यशायाह 35:10,आन्नद परमेश्वर उन्हे देगा, प्रकाशितवाक्य 21:4, वह आपके सभी आँसुओ को  पोछ देगा,
3.    परमेश्वर और प्रभु यीशु पर विश्वास रखे,मरकुस 11:22,युहन्ना 14:1,
4.    परमेश्वर और उसके लोगो के संगति आए :- परमेश्वर से दुर ना जाए,2राजा 20:1-3,हिजिक्यिाह
5.    परमेश्वर कि स्तुति करे: परमेश्वर की आराधना करे,2इतिहास 20:22
6.    हर बात में परमेश्वर का धन्यवाद करे,रोमियो 8:28,यिर्म 11:29, हर बाते आपकी भलाई के लिए है
7.    परमेश्वर का वचन पढे और मनन करे,भजनसहिंता 94:19,
8.    परमेश्वर से प्रार्थना करे,भजनसहिंता 62:8,भजनसहिंता 50:15,योएल 2:32
9.    अपने अच्छे व्यवहार कभी बदलाव ना आने दे और मसीह के गुणो को प्रकट करे,1पतरस 2:9,फिलिप्पियो 2:5
--------------------------------------------------------------------------------------------------------------
English Translation
Deliverance from all Sorrows and Problem
2 Corinthians 1: 3-5
You all are welcome to our special message today in Jesus Name I prayer.
Jesus Christ knows that we are living in a world of sorrowful and corrupted that's why Jesus said that John 16:33,
Today we will pray for all those who are in sorrows and tribulations and I believe that God will Deliver them from all their sorrows and tribulations, besides we have to remember that as long as you are in this world, sorrows and tribulations We will keep on coming, we see many people in the Bible who had sorrows and tribulations, Righteous had sorrows and tribulations, and sinners also have sorrows and tribulations, but whenever Righteous had sorrows and tribulations, they immediately came Believing God prayed and he got rid of all those sorrows and tribulations, so if you have any sorrows and tribulations today, then believe that you too will get rid of all your sorrows and tribulations today:
Testimony: - A mother in Vinod Nagar was very sad about her daughter's marriage, but when she put her request in front of God with prayer, God solved her problems with miracle and today also your sorrows and problems miracle God will remove in Jesus name I pray.
today, we will divide our topic into three points,

1. Causes of suffering and problems

It arises why we have sorrows and tribulations, if we read the Bible carefully, then we see many reasons for sorrow and tribulations, the Bible clearly tells us that God is not happy to see someone sad. Proverbs 10:22, but why do sorrows and distress come into the lives of people,
1. Because of sins: Saul, Judah, Adam and Eve, Cain, Achan, Safira and Haninia,David faced problem.
2. Because of Satan and the demons, : Job, a woman who had been suffering for 18 years, Paul faced problem.
3. Through unrighteous people : Apostles, Jesus Christ faced persecution.
4. Because of anther's sins, 1 Samuel 16: 1, Samuel was sad because of Saul,
5. Because of arrogance, Haman, King Uzziah
When people don't love us, don't care about us, don't talk to us, don't respect us
Whenever our close ones die, like Moses, Jacob, and Lazarus died and people were sad because of that
Whenever our close ones leave us,
When we fail in our lives
When we don't get what we want,
When someone walks away from us,
Whenever our beloved thing is lost or broken,
Don't be disappointed when this happens, don't cry. God will change everything, a new thing will come to you.

2. The Effects of Sorrows.

Some people are sad and some people are not able to sleep, Daniel 6: 18-20,
Some people do not eat food, 1 Samuel 1: 7
Some commit suicide, such as Judah, Matthew 27: 4,
Some people lose their lives due to misery, Matthew 27: 4
Some people curse others
Some people start fighting
Some leave jobs, homes and families,
Some people take alcohol and drugs
And what is the effect,
But through all these things,
but the sorrow and pain increases, it is Christ Jesus who cures the sorrows and tribulations of the people, if you believe then he will also give you remove sorrow and
take long breath, not with tears, not with sorrows, not with anxiety, with confidence, with faith, with happiness, with hope,
Therefore from today you will not be sad,

3. Our behavior in times of suffering and problems

Always remember that God pays attention to all the sorrowful people.
like Hagar, Genesis 21: 17-20, and Israel when he was in Egypt, Exodus 3: 7-10, so you have to remember that God also pays attention to you. , So he vows to all the sad and Sorrowful people,
Have faith that your suffering is over, it will end soon,
You know that your problem has not great but our God is great.take this steps
1. confess all yours sin to God: Proverbs 28:13
2. Read and keep faith in God's promise,
Mark 4: 35, if Jesus said that who knows our future, then you trust him, you will definitely cross your problem,
John 14: 1, Do not be distraught, Isaiah 41:10, do not be afraid
Psalm 147: 3, He Heals You. Isaiah 57:15, He Will Be With You
 Isaiah 66:13 He will sustain you like a mother and give you peace,
 Isaiah 61: 1, Luke 4:18, He will redeem you from all your problems,
 Isaiah 35:10, the joyful God will give them, Revelation 21: 4, He will wipe out all your tears,
3. Have faith in God and Lord Jesus, Mark 11: 22, John 14: 1,
4. The fellowship with God and His people came: - Do not be afraid from your problem, 2 Kings 20: 1-3, Hezekiah
5. Praise God: Worship God, 2 Chronicles 20:22
6. Thank God in everything, Romans 8:28, Jeremiah 11:29, everything is for your good
7. Read and meditate the word of God, Psalm 94:19,
8. Pray to God, Psalm 62: 8, Psalm 50: 15, Joel 2:32
9. Never let your good behavior change and reveal the qualities of Christ, 1 Peter 2: 9, Philippians 2: 5

परमेश्वर के अगुवाही में जीवन जीना --- A Life Guided by God

परमेश्वर के    अगुवाही   में जीवन जीना भजनसहिंता 37 : 23, आज बहुत से लोग सोचते है कि उनके जीवन का भाग्य उनके हाथो में हैं ...