Showing posts with label व्यक्तिगत प्रार्थना की सामर्थ और आशीषें Power and Blessings of Personal Prayer. Show all posts
Showing posts with label व्यक्तिगत प्रार्थना की सामर्थ और आशीषें Power and Blessings of Personal Prayer. Show all posts

Thursday, May 28, 2020

व्यक्तिगत प्रार्थना की सामर्थ और आशीषें Power and Blessings of Personal Prayer


     व्यक्तिगत प्रार्थना की सामर्थ और आशीषें
मरकुस 1:35 लुका 6:12

जिस समय से हम अपना जीवन यीशु मसीह को देते है और नया जन्म पाते है या शैतान  के राज्य से निकलकर प्रभु यीशु मसीह के राज्य मे आते है उसी समय से हम अपनी नई चाल मसीह के साथ चलते है 1युहन्ना 2:6,
2कुरन्थियो 5:17,जैसे ही हम मसीह यात्रा की शुरू करते, उसी समय परमेश्वर चाहते है कि हम उसमे निरन्तर बढे,1पतरस 2:2,
एक विजयी जीवन जीए 1युहन्ना 4:4, गलातीयो 2:20,और ऐसा जीवन जीए जिससे उसके नाम की महीमा हो, रोमियो 12:1-2,
यदि  आप परमेश्वर की योजना को अपने जीवन मे पाना चाहते है तो आप को प्रत्येक दिन परमेश्वर के साथ सगति करने के लिए अपना समय प्रार्थना में  निकालना चाहिए,
इसलिए आज के विषय को हम तीन भागो मे बाटेगे,

1. व्यक्तिगत प्रार्थना का अर्थ          
2. व्यक्तिगत प्रार्थना कैसे करे
3. व्यक्तिगत प्रार्थना के लाभ

1. व्यक्तिगत प्रार्थना अर्थ 
        
मरकुस 1:35,दानियल 6:10 व्यक्तिगत प्रार्थना वह समय होता है जिसमे हम परमेश्वर  के लिए अलग से समय निकालते है जिसमें हम परमेश्वर के वचन को पढने,उसमे ध्यान देने और यह वह समय होता है जिसमे हम अपने स्वर्गीय पिता के साथ बातें करने मे समय बिताते है,

2.  व्यक्तिगत प्रार्थना कैसे करे

मरकुस 1:35,दानियल6:10,भजनसहिंता 1:1-2 यह बहुत अच्छा होगा की यदि आप व्यक्तिगत प्रार्थना सुबह के समय करे,यदि आप के परिवार मे बहुत से लोग रहते है और कोई अलग से कमरा नही है तो आप परिवार के लोगो के जागने से पहले जागे,
जब कभी आप व्यक्तिगत प्रार्थना करते है तो आप के पास बाईबल,कलम, छोटी पुस्तक होनी चाहिए  तथा आप इन नियमो का पालन करे,   
   आप परमेश्वर कि महिमा करे,इसके लिए आप आराधना के गीतों मे से कोई गीत ले सकते है
   परमेश्वर का धन्यवाद करे -- अपनी उद्वार के लिए,अपने परीवार,मित्र,और अपनी सुरक्षा के लिए
   उसके बाद आप बाईबल का एक अध्याय पढे
   देखे इन में परमेश्वर की आज्ञा को, परमेश्वर की प्रतिज्ञा को, अपने जीवन में प्रयोग करे,
   प्रार्थना करे की परमेश्वर आप पर अनुग्रह करे कि आप इन उन वचनो का आज्ञाकारी बने सके,
   अपने पापो कि क्षमा के लिए प्रार्थना करे ,
      दुसरो के पापो की क्षमा के लिए प्रार्थना करे
      कलीसिया के पास्टर के लिए के लिए प्रार्थना करे
      कलीसिया के परिवार के लिए के लिए प्रार्थना करे
      हमारे देश के राष्ट्रपति के लिए के लिए प्रार्थना करे
      हमारे प्रधानमंत्री के लिए के लिए प्रार्थना करे
     अपनी व्यक्तिगत जरूरतो के लिए प्रार्थना करे
     परमेश्वर की महिमा करे और  परमेश्वर का धन्यवाद के साथ अपनी प्रार्थना को यीशु मसीह के नाम से मांगे

3. व्यक्तिगत प्रार्थना के लाभ
 यदि आप प्रत्येक दिन व्यक्तिगत प्रार्थना करेगे तो निम्न लाभ मिलते है
1. आप आत्मिक रिति से बढेगें, भजनसहिंता 1:1-3,1पतरस 2:2,
2. परमेश्वर आप के नजदीक रहेंगे, गिनती 12:7-8,
3. आप प्रत्येक दिन के लिए सामर्थ को पायेगें ताकि आप शत्रुओं के सामर्थ पर विजयी होंगे   1पत 3:13,
4. आप प्रभु के साथ स्वर्ग जाने के लिए तैयार रहेंगे, मति 24:41-44,
5. आप परमेश्वर की सुरक्षा को  प्राप्त करेंगे, प्रकाशितवाक्य 12:11,
6. आप परमेश्वर के उन्नती और सफलता को पाएंगे, यहोशू 1:8,
हमेशा  याद रखे की
परमेश्वर एक पापी की  प्रार्थना का उत्तर नहीं देते है योहन्ना 9 :31 के अनुसार
यदि कोई अपनी प्रार्थना का उत्तर पाना चाहता तो उसे अपने सभी पापो का पश्चाताप करना होगा और प्रभु  यीशु मसीह पर विश्वास करना होगा,क्योंकि ऐसा करने पर वह परमेश्वर का संतान बनता है यूहन्ना 1 :12
धन्यवाद्
परमेवश्वर आपको आशीष करे !
आमीन और आमीन
###################################################################################
English Translation
     Power and Blessings of Personal Prayer
Mark 1:35 Luke 6:12
From the time when we give our life to Jesus Christ and get a new birth or come out of the kingdom of Satan and come in the kingdom of the Lord Jesus Christ, from that time we walk with Christ in our new way 1 John 2: 6, 2 Corinthians 5: 17, as we begin the journey of Christ, at the same time God wants us to grow in it, 1 Peter 2: 2,
Live a victorious life 1 John 4: 4, Galatians 2: 20, and live a life that is glorified in his name, Romans 12: 1-2, if you want to fulfill God's plan in your life, you have to live every day. In order to fellowship with God, we should take our time in prayer, so today we will divide the topic in three parts,

1. Meaning of personal prayer
2. How to pray personally
3. Benefits of Personal Prayer

1. Personal Prayer Meaning
Mark 1:35, Daniel 6:10 Personal prayer is the time in which we set aside time for God in which we read God's Word, pay attention to it and it is the time in which we speak with our heavenly Father Spend time doing

2. How to pray personally

Mark 1: 35, Daniel 6: 10, Psalm 1: 1-2 It would be great if you pray in the morning in person, if there are many people in your family and you don't have a separate room. You wake up before the family wakes up,
Whenever you pray personally, you should have Bible, pen, small book and you should follow these rules,
 You can take any song from the songs of worship to glorify God.
धन्यवाद Give thanks to God - for your salvation, your family, friends, and for your protection
 Then you read a chapter of the Bible
 See these, use God's command, God's promise in your life,
 Pray that God may be gracious to you so that you can be obedient to those words,
करे Pray for forgiveness of your sins,
      Pray for forgiveness of other sins
      Pray for church pastor
      Pray for the family of the church
      Pray for the president of our country
      Pray for our prime minister
     Pray for your personal needs
     Give glory to God and thank God for your prayer in the name of Jesus Christ

3. Benefits of Personal Prayer
 If you pray individually each day, you get the following benefits
1. You will grow in spiritual practice, Psalm 1: 1-3,1 Peter 2: 2,
2. God will be close to you, Numbers 12: 7-8,
3. You will find power for every day so that you will be victorious on the power of enemies 1 Pet 3:13,
4. You will be ready to go to heaven with the Lord, Matthew 24: 41-44,
5. You will receive God's protection, Revelation 12:11,
6. You will find God's progress and success, Joshua 1: 8,
Always remember that
God does not answer a sinner's prayer according to John 9: 31
If anyone wants to have an answer to his prayer, he must repent of all his sins and believe in the Lord Jesus Christ, because in doing so he becomes the child of God John 1: 12
Thank you
May God bless you!
Amen and Amen




परमेश्वर के अगुवाही में जीवन जीना --- A Life Guided by God

परमेश्वर के    अगुवाही   में जीवन जीना भजनसहिंता 37 : 23, आज बहुत से लोग सोचते है कि उनके जीवन का भाग्य उनके हाथो में हैं ...