Friday, January 31, 2025

यीशु मसीह के पुनरूत्थान के द्वारा विजय और सामर्थ

 

यीशु  मसीह के पुनरूत्थान के द्वारा विजय और सामर्थ

1कुरिन्थियो 15ः1-7,

यीशु  मसीह का पुनरूत्थान बाईबल कि सच्ची घटना है,चाहे लोग विष्वास करे या ना करे,कोई माने या ना माने यह सच्चाई है कि यीषु मसीह मरा,दफनाया गया,मरो मे से जी उठा,वह स्वर्ग गया और वह वापस आने वाला है,यह बाते हर एक विष्वासी जाने और उस के जी उठने के उद्वेष्य के बातो पर विष्वास करना चाहिए,ताकि आप यीषु मसीह के पुनरूत्थान के सामर्थ और विजय को अपने जीवन मे पा सके,

यीषु मसीह का जी उठना बाईबल सिखाता है कि वह इतना षक्तिषाली है जो सभी लोगो के लिए सुसमाचार पर विष्वास करने के द्वारा पापो से आजादी और महान विजय प्रदान करता है,यह चेलो के लिए षुभ सदेष था,यह विष्वासियो के लिए षुभ संेदष है यह आपके लिए षुभसदंेष है 

और जैस आप इस सन्देश को पढते है और प्रार्थना करते है तो यह  सन्देश आपके जीवन के सभी क्षेत्र सामर्थ और विजय लाऐगा,

इसलिए आज के विषय  सही से समझने के लिए हम तीन भागो मे बाटेगे,

1. यीशु मसीह के जी उठने का उद्वेष्य

2. यीशु मसीह के जी उठने का लाभ

3. यीशु के जी उठने के द्वारा सामर्थ और विजय का आन्नद प्राप्त करना


1. यीशु  मसीह के जी उठने का उद्वेष्य

1कुरिन्थियुस 15ः12-25,

यीशु मसीह का जी उठना बहुत ही महत्वपुर्ण है यदि यीषु मसीह जी नही उठता तो हमारा और आपका विश्वास  करना व्यर्थ होता और हमारा प्रचार व्यर्थ ठहरता,इसलिए पौलुस कहता है 1कुरिन्थियो 15ः14

लेकिन धन्यवाद परमेष्वर कि यीषु मसीह को मरो मे से जिलाया,इस कारण हमारा प्रचार व्यथ नही है

इस कारण आपका विश्वास  व्यर्थ नही है,आप सभी पापो से आजाद होते है,और आप कभी नाश  नही होगे हाल्लेलुयाह 

यीशु मसीह का जी उठने का उद्वेष्य क्या है और यीषु मसीह का जी उठना उद्वेष्य क्या दर्षाता है

---यीशु  मसीह का जी उठना सबुत है कि परमेष्वर ने मसीह यीषु का बलिदान पापो के लिए स्वीकार किया है

---यीशु  मसीह का जी उठना हमे यह साबित करता है कि मरने के बाद एक जीवन है युहन्ना 11ः25-26

---यीशु  मसीह का जी उठना दर्षाता है यीशु जीवित है और आज वह हमारे लिए पिता से  निवेदन करता है रोमियो 8ः34

---जो भविष्यवाणी उसके प्रति था वह पुरा हो भजनसहिंता 16ः9-11

----यह उस समय के लोगो के लिए चिन्ह दिया गया कि वे विश्वास  करे मति 12ः38-40.

----यीशु मसीह का जी उठने के द्वारा सभी उन लोगो प्रोत्साहन दिया गया है जो उस पर विष्वास करते है कि हमारा उद्वारकर्ता जीवित है,

---यीशु मसीह का जी उठना सभी विष्वासियो को याद दिलाता है कि जो मसीह मे मर गए है हम उनके लिए निराषा और दुखी ना रहे जैसे यीषु मसीह मर कर दुबारा जी उठा वैसे ही वे भी जी उठेगे जो मसीह मे सो गऐ है 1थिस्सुुलुनिकियो 4ः13-14,

----यीशु मसीह का जी उठना यह मसीहो के विष्वास का आधार है 1कुरिन्थियो 15ः13-14,

----यीशु मसीह का जी उठना यह दर्षाता है विष्वासियो के पास अब सामर्थ है वे कमजोर नही है


2. यीशु  मसीह के जी उठने का लाभ

इफिसियो 2ः1-9,

यीशु  मसीह के जी उठने के द्वारा बहुत से लाभो का हम आन्नद प्राप्त करते है, े 

1. पापो से छुटकारा और उद्वार ----प्रेरितो के काम 17ः30-31,4ः12,

2. जीवन कि शुद्धता  और पवित्रकरण ---इब्रानियो 13ः12,इब्रानियो 12ः14,परमेष्वर का स्वभाव पवित्रता का है,जिसे आदम और हवा ने पाप के कारण खो दिया था उसे वह यीशु  मसीह के मरने और जीवन उठने के द्वारा सभी विष्वासी प्राप्त करते है,

3. मृत्यु,अन्धकार के सभी सामर्थ पर अधिकार और चंगाई कुलुस्सियो 1ः12-14,

4. पवित्र आत्मा का सामर्थ ---- प्रेरितो के काम 1ः8,2ः1-4,कुछ लोग पुछते है कैसे हम इन सभी आषिड्ढो का लाभ प्राप्त कर सकते है

5. अन्नत जीवन कि आषा----

आपको याद रखना है

आपका प्रभु जीवित है - विश्वास  करे

आपका प्रभु जीवित है -- उस पर निभर रहे

आपका प्रभु जीवित है -- आन्नद करे

आपका प्रभु जीवित है --आराम करे,क्योकि वह आपकी समस्याओ को दुर कर सकता है


3.यीशु  के जी उठने के द्वारा सामर्थ ओर विजय का आन्नद प्राप्त करना

कैसे आप यीशु के जी उठने के द्वारा सामर्थ और विजय का आन्नद अपने जीवन मे प्राप्त कर सकते है आपको उस सामर्थ और आन्नद के लिए कुछ करना होगा,

1. आपको वास्तविकता से प्रभु यीषु मसीह का मित्र बनना होगा,पाप को छोडना होगा

2. आपको हमेशा पवित्र जीवन जीना होगा,पवित्र मन,पवित्र जीवन,

इसलिए किसी ने कहा 

watch your thoughts it can become your Action

watch your action it can become your habit

watch your habit it can become your character

watch your character it can become your Life 

इसलिए आप क्या सोचते है ध्यान रखे,

3. आपको सभी बुराई और बुरे लोगो से दुर रहना होगा

4. आपको लगातार पेमेश्वर  के वचन का अध्ययन करना होगा

5. आपको प्रार्थना का जीवन जीना होगा

6. आपको परमेष्वर के प्रतिज्ञा पर विश्वास  करना होगा,

7. आपको परमेष्वर के महिमा करना होगा और दुसरो को प्रभु यीशु मसीह के प्रेम को बताना होगा,

 

 आईये हम अपने स्थानो मे खडे हो जाऐ और प्रार्थना मे आये,और प्रार्थना करे कि वह जी उठने कि सामर्थ आपके पास आये,वह जी उठने का अधिकार आपके पास आये,


No comments:

Post a Comment

यीशु मसीह के पुनरूत्थान के द्वारा विजय और सामर्थ

  यीशु  मसीह के पुनरूत्थान के द्वारा विजय और सामर्थ 1कुरिन्थियो 15ः1-7, यीशु  मसीह का पुनरूत्थान बाईबल कि सच्ची घटना है,चाहे लोग विष्वास करे...