Showing posts with label परमेश्वर को प्रसन्न करनेवाला जीवन जीना A Life that Pleases God. Show all posts
Showing posts with label परमेश्वर को प्रसन्न करनेवाला जीवन जीना A Life that Pleases God. Show all posts

Thursday, June 25, 2020

परमेश्वर को प्रसन्न करनेवाला जीवन जीना A Life that Pleases God


for Video Sermon please click     https://youtu.be/YDBE9i5df-g

परमेश्वर  को प्रसन्न करनेवाला जीवन जीना
हम यदि बाईबल में उत्पति 5 को देखे तो वहा बहुत से लोगो के नाम है,उत्पति 5:6,शेत  का पुत्र एनोश का पुत्र केनान,केनान का पुत्र महललेल,महललेल का पुत्र येरेद,येरेद का पुत्र हनोक,
लेकिन बाईबल वहा आ कर थोडी देर के लिए रूक जाती है,वहा पर वह हनोक के जीवन के बारे में महत्पुर्ण बातो को बाती है,उत्पति 5:21-23,उसी के बारे मे इब्रानियों 11:5, बाईबल में सबसे से पहले व्यक्ति को जिसने परमेश्वर को प्रसन्न करनेवाला जीवन जीया,हनोक के समय कि परिस्थितियाW बहुत ही खराब थी, वह उन लोगो के बीच रहता था जो परमेश्वर  को भावता हुआ जीवन नही जी रहे थे,उत्पति 6:6,वह उन कम लोगो मे से था जो परमेश्वर  को प्रसन्न करने वाला जीवन जी रहे थे,चाहे हमारे चारो ओर का संसार भ्रष्ट और दुशीत हो,जो परमेश्वर  को प्रसन्न करने वाला जीवन जीते है,उनके लिए परमेश्वर  का अनुग्रह  सभी जगह मौजुद होता है,हनोक के जीवन मे अदभुद बदलाव था जो परमेश्वर  को प्रसन्न कर सका,अगर हम परमेश्वर  को प्रसन्न करने वाला जीवन चाहते है तो हमारे जीवन मे बदलाव होना चाहिए,सच्चा,और बाईबल के आधार पर,पश्चाताप के द्वारा उद्वार और मसीह मे विश्वास के द्वारा महान बदलाव आते है,
मेरी प्रार्थना है हम परमेश्वर को प्रसन्न करनेवाला जीवन जीऐ यीशु मसीह के नाम से
इसलिए आज के विषय को सही से समझने के लिए हम तीन भागो में बाटेगे,

1.     ऐसे लोग जिन्होने परमेश्वर को प्रसन्न किया
1.    हनोक:--इब्रानियों 11:5
2.    यीशु  मसीह:-- मति 3:16-17,रोमियों 15:3
3.    पौलुस :-- गलतियों 1:10,
4.    थिस्सुलुनीकिया की कलिसिया:-- 1 थिस्सलुनीकियो 4:1
5.    अगला कौन होना चाहिए,मेरी प्रार्थना है वह आप हो यीशु मसीह के नाम से,


2. परमेश्वर किन बातो से प्रसन्न होता है
क्या स्कुल का टिचर अपने विधार्थी के देर आने से प्रसन्न होता है
इसी प्रकार परमेश्वर भी कलिसिया में देर से आने से प्रसन्न नही होता है
क्या स्कुल का टिचर अपने विधार्थी आज्ञा ना मानने से प्रसन्न होता है
इसी प्रकार परमेश्वर भी अपने लोगो के आज्ञा ना मानने से प्रसन्न नही होता है,क्यो नही हम उन बातो को थोडी देर ध्यान दे जिन से वह प्रसन्न होता है,साथ ही साथ आप अपने जीवन को देखते है रहे यदि ऐसा कुछ आप कर रहे है जिससे वह प्रसन्न नही होता है तो आज उन कामो को छोड दे और आज से निणर्य करे कि आप ऐसा जीवन जीऐ जिससे वह प्रसन्न होता है
प्रश्न यह उठता है परमेश्वर  किन बातो से प्रसन्न होता है,
1.  अपने सभी पापो से सच्चा प’चाताप करने के द्वारा, पापो से नफनत,लुका 15:7,यहेजकेल 18:32
2.  जब आप यीशु  मसीह पर विश्वास करते है,युहन्ना 3:36,
3.  जब आप एक दुसरो को क्षमा करते है,मरकुस 11:25-26
4. जब हम उतम बलिदान देते है मलाकी 1:6,10,यहा पर परमेश्वर  प्रसन्न नही है,केवल पैसा ही नही
5. परमेश्वर  की आज्ञा मानने के द्वारा,1शमूएल 15:22,
6. परमेश्वर  का भय मानने के द्वारा,भजनसहिंता 147:11
7. भलाई और उदारता करने के द्वारा, इब्रानियों 13:16,
8. प्रभु के योग्य चाल-चलने के द्वारा,कुलुस्सियों 1:10,
9.     कंगालो कि सुधि लेना और उन पर दया करना, यशयाह 58:6-7
10.     प्रभु की सेवा से वह प्रसन्न होता है,ऐसा कौन पिता है जब उसका पुत्र उसकी सेवा ईमानदारी से और सच्चाई से करे तो वह प्रसन्न ना हो,इस महीने,इस साल और इस जीवन से प्रभु प्रसन्न हो,
11.     न्याय,कृपा,और अपने परमेश्वर  के सामने नम्रता से चलने के द्वारा,मीका 6:7-8,
यदि आप प्रभु को प्रसन्न करना चाहते है तो मनुष्य को प्रसन्न नही करेगे,
यदि आप प्रभु को प्रसन्न करना चाहते है तो आप शरीर के अभिलाषओ के अनुसार नही चलेगे
शराब,नशा सिग्रेट,गन्दीतस्वीरे,बुराई,लडाई,लालच,व्यभिचार,मुतिपुजा,
यदि आप प्रभु को प्रसन्न करना चाहते है तो आप समझौते का जीवन नही जीऐगे
यदि आप परमेश्वर  को प्रसन्न करना चाहते तो आप संसार के मामलो मे शमिल नही होगे,
यदि आप प्रभु को प्रसन्न करना चाहते है आप संसारिकता के कार्य मे संगति,त्यौहार,पर्व,रितिरीवाज,

3. परमेश्वर  को प्रसन्न करने वाले जीवन का इनाम
1.    परमेश्वर  की सामर्थ और उपस्थिति का आन्नद उठा पायेगे,तुफान मे,सभी परिस्थितियो मे,प्रभु हमारे साथ रहेंगे,युहन्ना 8:29
2.    हम अपने प्रार्थना का उतर तुरन्त पायेगे,1युहन्ना 3:22
3.    वह हमारे शत्रुओ को हमारा मित्र बना देगा,वह हमारे शत्रुओ को छुऐगा,उनका हदय को हमारे प्रति नम्रता करेगा और बदलेगा,तब वे हमे हानि नही पहुचाएगे,परमेश्वर  को प्रसन्न करने वाला जीवन स्वर्ग कि आशीष और पृथ्वी के भलाई को आकृषित करता है,नीतिवचन 16:7
4.    धन और महिमा 1राजा 3: 10-13
5.    परमेश्वर उन्हे अधिकारी बनायेगा गिनती 14:24,
6.    प्रभु के दुसरी आगमन मे पुन:रूत्थान मे शमिल होगे,हनोक के समान बिना शरीरिक मुत्यु के स्वर्ग मे उठा लिए जाएगे !2पतरस 1:10-11
क्या आप तैयार है परमेश्वर  को प्रसन्न करनेवाला जीवन जीने के लिए
क्या आप तैयार है कोई भी किमत देने के लिए,क्या आप तैयार है प्रभु के लिए जीवन जीने के लिए

--------------------------------------------------------------------------------------------------
English Translation
A Life that Pleases God

If we look at Genesis 5 in the Bible, there are names of many people, Genesis 5: 6, Kenan son of Enosh son of Seth, Mahalalel son of Kenan, Jared son of Mahalalel, Enoch son of Jared,
But the Bible comes and stops for a while, there he talks about important things about Enoch's life, Genesis 5: 21-23, about that in Hebrews 11: 5, the first person in the Bible.
The one who lived a life pleasing to God, the circumstances at the time of Enoch were very bad, he lived among those who were not living a life of Godly, Genesis 6: 6, He was one of the few who Living a life pleasing to God, even though the world around us is corrupt and bad, the grace of God is present everywhere for those who live a life pleasing to God, Enoch had a unique change in his life which Could please God, if we want a life that pleases God, then our life must change, true, and on the basis of the Bible, great changes come through salvation through repentance and faith in Christ,
My prayer Let your life please almighty God in Jesus Name I prayer
for understand today's topic properly, we will divide it into three parts,

1. People Who Pleased God
1. Enoch: - Hebrews 11: 5
2. Jesus Christ: - Matthew 3: 16-17, Romans 15: 3
3. Paul: - Galatians 1:10,
4. The church of Thessalonian: - 1 Thessalonian 4: 1
5. Who should be next, my prayer is that you will be next in Jesus name I Prayer amen and amen.

2. Steps and Action which Please God

Does the school teacher delight in the late arrival of his student
Similarly, God is also not pleased by being late in the church.
Does the school teacher delight in disobeying his students
In the same way, God is not pleased with disobeying his people, because we should pay attention to those things for which he is pleased, as well as you look at your life if you are doing something like this. If he is not happy, then leave those things today and decide from today that you live a life that pleases him.
The question arises, what is God pleased with,
1. By true repentance from all your sins, hate of sins, Luke 15: 7, Ezekiel 18:32
2. When you believe in Jesus Christ, John 3:36,
3. When you forgive one another, Mark 11: 25-26
4. When we make the best sacrifice Malachi 1: 6,10, here God is not pleased, not only money
5. By obeying God, 1 Samuel 15:22,
6. By fearing God, Psalm 147: 11
7. By doing good and generous, Hebrews 13:16,
8. By walking worthy of the Lord, Colossians 1:10,
9. Pay attention to the poor and take pity on them, Isaiah 58: 6-7
10. He is pleased with the service of the Lord, who is a father who does not be pleased when his son serves him honestly and truthfully, this month, this year and this life, please the Lord,
11. By justice, kindness, and walking humbly before your God, Micah 6: 7-8,
If you want to please God, you will not please man,
If you want to please God, then you will not go according to the desires of the world you have to leave all type of bad work like drinking, Smoking, seeing filth things,fighting, greed, adultery, etc.
If you want to please God, you will not live a life of compromise
If you want to please God, you will not be involved in matters of the worldliness,
If you want to please God, you are in the work of worldliness, fellowship, festivals, festivals, rituals,

3. The reward of a life pleasing to God

1. Enjoy the power and presence of God, in the storm, in all circumstances, the Lord will be with you, John 8:29
2. We will find the answer to your prayer immediately, 1 John 3:22
3. He will make your enemies to your friends, he will touch your enemies, humility and change their limits, then they will not harm you, God pleasing life attracts the blessings of heaven and the earth, Proverbs 16: 7
4. Wealth and Glory 1 Kings 3: 10-13
5. God will make them possessive Numbers 14:24,
6. The second coming of the Lord will again be included in the resurrection, like Enoch, will be taken to heaven without body death! 2 Peter 1: 10-11
Are you ready to live a life pleasing to God
Are you ready to give any price, are you ready to live life for the Lord

परमेश्वर के अगुवाही में जीवन जीना --- A Life Guided by God

परमेश्वर के    अगुवाही   में जीवन जीना भजनसहिंता 37 : 23, आज बहुत से लोग सोचते है कि उनके जीवन का भाग्य उनके हाथो में हैं ...