Showing posts with label परमेश्वर की सेवा में भरपुरी आशीषें Abundant Blessings in God's Service. Show all posts
Showing posts with label परमेश्वर की सेवा में भरपुरी आशीषें Abundant Blessings in God's Service. Show all posts

Monday, June 8, 2020

परमेश्वर की सेवा में भरपुरी आशीषें Abundant Blessings in God's Service

परमेश्वर की सेवा में भरपुरी आशीषें
2तीमुथियुस 2:20-21,

1.    परमेश्वर की सेवा में भरपूर आशीषें
क्या आप जानते है जब कोई प्रभु कि सेवा करता है तो वह परमेश्वर की भरपुरी आशीषें को पाता है
बाईबल बताती है की जो कोई परमेश्वर की सेवा करता है और उसकी आज्ञा मानता है उसके जीवन में किसी प्रकार की घटी नही होती है,जब पतरस ने पुछा हमें क्या मिलेगा तो यीशु मसीह ने पतरस से साफ साफ कहा की
 पतरस ने कहा; देख, हम तो घर बार छोड़कर तेरे पीछे हो लिये हैं। उस ने उन से कहा; मैं तुम से सच कहता हूं, कि ऐसा कोई नहीं जिस ने परमेश्वर के राज्य के लिये घर या पत्नी या भाइयों या माता पिता या लड़के-बालों को छोड़ दिया हो।और इस समय कई गुणा अधिक न पाए; और परलोक में अनन्त जीवन॥
लूका 18:28-30,मेरी प्रार्थना है आप पृथ्वी पर 100 गुणा और स्वर्ग में अनन्त जीवन पाऐ यीशु यीशु मसीह के नाम से,
जब कोई परमेश्वर की सेवा करता है तो उसे बहुत से आशीषों को आपने जीवन में पाता है
1.  परमेश्वर  उसके अन्न-जल को  आशीष करता है,उसके जीवन से हर प्रकार के रोगो को दुर करता है
उसके परिवार में कोई निस्तान ना होगा,उसके शत्रु उस से डर जाऐगे, निर्गमन 23:25-26,
2. उन पर कोई हथियार नही चलेगा,जादू-टोने,श्राप,मंत्र कोई भी उन पर नही चलेगा,वह अपने सभी मुकदमे जीत जाऐगा,यशायाह 54:17,
3. उनके घर में अनजल की कमी ना होगी,व्यवस्थाविवरण 11:14,
4. जवान शेर तो भुखे रह सकते है लेकिन परमेश्वर के डर मानने वालो को किसी बात की घटी ना होगी, भजनसहिंता 34:9-10
5.जो उसकी सेवा करेगे वे अपने दिन कल्याण से बिताऐगे,अ¸यूब 36:11
1 कुरिन्थियो  मे लिखा 15:58, आप का परिश्रम प्रभु में व्यर्थ नही है,
प्रश्न यह उठता है क्या आप प्रभु कि आशीष को  पाना चाहते है,तो आप उसकी सेवा करे,आप को परमेश्वर आशीष करेगा,कैसे कोई प्रभु कि सेवा कर सकता है,

2. सम्पुर्ण सेवा के लिए परमेश्वर की मांग

यदि कोई परमेश्वर की सवा करना चाहता तो उसे
1. सम्पुण इच्छा से सेवा करना चाहिए -यिर्मयाह 48:10,व्यवस्था 10:12,11:13,1शमूएल 12:20,रोमियो 12:1-2,
2. सम्पुर्ण अलगाव के साथ सेवा करना चाहिए :- यशायाह 52:11,1कुरिनिथियो 3:16-18,यहोशु 24:14-15,
3. सम्पुर्ण सम्पर्ण के साथ सेवा करना चाहिए :- रोमियो 12:1-2
4. सम्पुर्ण आज्ञाकारीता के साथ सेवा करना चाहिए :- 1शमूएल 15:22,मिका 6:7-8
5. सम्पुण पवित्रता के साथ सेवा करना चाहिए :-लूका 5:9-10,पौलुस 9:15,नीतिवचन 28:13,1युहन्ना 1:8
यह परमेश्वर की इच्छा है कि उसका घर भर जाऐ,
लोगो से,लूका 14:23,
प्रार्थना से मति 21:13,
उसकी महिमा से,

3. कैसे हम प्रभु कि सेवा कर सकते है,

1. लोगो से मुलाकत करके प्रभु के बारे में बताने के द्वारा
2.  सुसमाचार का ट्रैक  बाटने के द्वारा
3. बच्चो,जवाने,और स्त्रियो को प्रभु के बारे में बताने के द्वारा
4. अपने परिवार,मित्र,सहकर्मी,पडोसी को अपने घर में प्रार्थना के लिए निमत्रण देने के द्वारा,
5. आप घर में सप्ताहीक प्रार्थना शुरू करे,जरूरी नही कि पास्टर आकर प्रार्थना करे आप भी खुद करे,
6. आर्थिक रूप से परमेश्वर के कार्य में सहयोग करने के द्वारा,10वांस और भेटो को देने द्वारा
7. आपके पास जो वरदान है,जैसे गाने,पढाने,सिखाने,लोगो से मिलने जाने आदि को प्रभु के कार्य में प्रयोग करे,
ऐसा करके देखे कि आप परमेश्वर की सेवा कर सकते है


---------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
English Translation
Abundant Blessings in God's Service
2 Timothy 2: 20-21,

1. Abundant Blessings in God's Service
Do you know that when someone serves the Lord, he gets the full blessings of God
The Bible tells us that whoever serves God and obeys him, there is no loss in his life, when Peter asked what we would get, Jesus Christ clearly told Peter
 Peter said; See, we have left the house and followed you. he told them; Truly I say to you, there is no one who has left home or wife or brothers or parents or boys or hair for the kingdom of God. And this time do not get many times more; And eternal life in the hereafter.
Luke 18: 28-30, my prayer is that you will get 100 fold blessings on earth and eternal life in heaven
in Jesus name I pray amen and amen
if When someone serves God, he will gets many blessings in his life.
1. God blesses his food and water, he removes all kinds of diseases from his life
There will be no peace in his family, his enemies will be afraid of him, Exodus 23: 25-26,
2. No weapon will work on them, sorcery, curses, spells will run over them, they will win all their cases, Isaiah 54:17,
3. There will be no shortage of water in their house, Deuteronomy 11:14,
4. Young lions may be hungry, but those who fear God will lack anything, Psalm 34: 9-10
5. Those who serve him will spend their days with welfare, Job 36:11
15:58 written in 1 Corinthians, your hard work is not in vain in God,
The question arises, do you want to receive the blessing of the Lord, then you have to serve him, He will bless, how can someone serve the Lord,

2. God's Demand for Complete Service
If someone wants to serve God, he should
1. Serve with full will - Jeremiah 48: 10, Deuteronomy 10: 12,11: 13,1 Samuel 12: 20, Romans 12: 1-2,
2. Should serve with complete Separation: - Isaiah 52: 11,1 Corinthians 3: 16-18, Joshua 24: 14-15,
3. One should serve with complete fulfillment: - Romeo 12: 1-2
4. Should serve with complete obedience: - 1 Samuel 15: 22, Mika 6: 7-8
5. Should serve with complete purity: - Luke 5: 9-10, Paul 9: 15, Proverbs 28:13,1 John 1: 8
It is God's will to fill his house,
By people, Luke 14:23,
by prayer Matthew 21:13,
prayed by prayer
By his glory,

3. How can we serve God,
1. By meeting people and telling about God
2. By sharing the gospel track
3. By telling children, young people and women about God
4. By inviting your family, friends, colleagues, neighbors to your house for prayer,
5. You should start a weekly prayer at home, not necessarily that the pastor should come and pray,
6. By financially supporting in the work of God, by giving Tithes and offering
7. Use your gifts and talent, such as singing, teaching, Preaching, visiting people etc. in the work of God,through this you can serve God and Get His blessing in your life
May the Lord Bless You and Use you mightily.
In Jesus Name I Prayer Amen and Amen


परमेश्वर के अगुवाही में जीवन जीना --- A Life Guided by God

परमेश्वर के    अगुवाही   में जीवन जीना भजनसहिंता 37 : 23, आज बहुत से लोग सोचते है कि उनके जीवन का भाग्य उनके हाथो में हैं ...