Monday, June 8, 2020

परमेश्वर की इच्छा The Will of God



परमेश्वर की इच्छा
आज हम परमेश्वर की इच्छा के बारे मे देखेगे,परमेश्वर की इच्छा वह परमेश्वर की योजना को दर्शाता है,
इफिसियो  5:15-17,यीशु मसीह ने अपने चेलो को प्रार्थना करना सिखाया,उस प्रार्थना में देखते है यीशु मसीह ने सिखाया कि चेले परमेश्वर की इच्छा के लिए प्रार्थना करे, मति 6:10,
आज हम बाईबल में उन सभी पदो के बारे मे देखेगे जो परमेश्वर की इच्छा के बारे बताते है,
क्या आप परमेश्वर की इच्छा को अपने जीवन मे लागु करना चाहते है तो आज के वचन को ध्यान पड़ना,क्योकि जब आपके जीवन मे परमेश्वर कि इच्छा पुरी होती है तो परमेश्वर उस से प्रसन्न होते है और जब परमेश्वर प्रसन्न होते है तो परमेश्वर का अनुग्रह और आशीष दोनो हमारे जीवन में आती है,मेरी प्रार्थना ऐसा अब सब के साथ हो
इसलिए आज के विषय  को हम कुछ भागो मे देखेगे,

1.    परमेश्वर कि इच्छा को पुरा करनेवाले लोग
•    यीशु मसीह का दुख सहा, मति 26:39,युहन्ना 6:38-40
•    दाउद:भजनसहिंता 40:8-10
•    सुलेमान:परमेश्वर उस कि प्रार्थना के द्वारा प्रसन्न हो गये,1राजा 3:10
•    इब्राहिम :इब्राहिम ने परमेश्वर  की इच्छा को पुरा किया वह परमेश्वर की आशीष को अपने जीवन में पाया,उत्पति 22:1-10,हमे परमेश्वर की इच्छा को पुरा करना चाहिए चाहे वह आसान हो या कठिन,

2.    परमेश्वर की इच्छा
आज बहुत लोग है जो अपनी इच्छा,समाज,परिवार की इच्छाओ को पुरा करते है,लेकिन इन सब से बडकर हमें परमेश्वर कि इच्छाओ को पुरा करना चाहिऐ,बहुत से लोग पुछते है कि प्रभु कि इच्छा क्या है,जबकि उनको पता है कि परमेश्वर इच्छा क्या है,तो भी वे पुछते है कि परमेश्वर की इच्छा क्या है,लेकिन कुछ ऐसे लोग भी होते है जिन्हे वाकई मे नही पता है कि परमेश्वर की इच्छा क्या बाईबल परमेश्वर कि इच्छाओ से भरी पढी है,हालाकि बाईबल में बहुत सारी परमेश्वर की इच्छा लेकिन उनमे से कुछ परमेश्वर की इच्छा देखेगे,,
•    सभी मनुष्य अपने सभी पापो से पश्चाताप करे,यहेजकेल 18:30-32
•    सभी का उद्वार हो,1 तीमुथियुस 2:4
•    यीशु विश्वास रखना,युहन्ना 3:36
•    परमेश्वर से अधिक प्रेम रखना व्यवस्थाविवरण 11:1,लूका 10:27,
•    पवित्र बनना,1पतरस 1:16
•    सदा प्रभु कि संगति में रहना,इबzानियांे 10:25
•    अपने भाई कि रखवाली करना चाहिए, उत्पति 4:8-10
•    यह परमेश्वर की इच्छा रही कि उसका घर लोगो से भर जाऐ,लूका 14:23
•    परमेश्वर की आज्ञा का पालन करना,युहन्ना 14:15,1 शमूएल 15:22
•    परमेश्वर के वचन को पढना,यहोशु 1:8,व्यवस्थाविवरण 17:18-19
•    पहले उसके राज्य की खोज करे,मति 6:33
•    प्रभु के बारे लोगो को प्रचार करे,यशयाह 45:21,मति 28:19,
•    हर बातों मे परमेश्वर का धन्यवाद करे,1थिस्सुलुनीकियासें 5:18,
•    सभी सताव में धीरज धरना,1पतरस 2:20
•    न्याय से काम करे,कृपा से प्रति रखे,नर्मता के साथ चले,मीका 6:8
•    अन्य जातियों से विवाहिक सम्बनध ना बनाऐ ,व्यववस्थाविवरण 7:3
•    हम पवित्र बने और हर प्रकार के व्यभिचार से बचे रहे,1थिस्सुलुनीकियांे 4:3,रोमियांे 12:1,
हर एक काम करने से पहले सोचे, देखे क्या यह काम जो मै कर रहा हूँ  या करनेवाला हूँ इस में परमेश्वर कि इच्छा है,क्या परमेश्वर की महिमा इन बातो से होगी,क्या परमेश्वर इन कामों से प्रसन्न होगा,

3. परमेश्वर कि इच्छा पर चलने के द्वारा लाभ

क्या लाभ होगा जब एक बच्चा अपने पिता की इच्छा को पुरा करता है,उसे उपहार देगा
क्य लाभ होगा जब एक सेवक अपने स्वामी की इच्छा को पुरा करता है,उसकी तनखा को बढाएगा,
इसी प्रकार से क्या लाभ होगा जब आप या मै परमेश्वर की इच्छा पर चलते है या कार्य करते है,
यहोशु ने निर्णय किया,यहोशु 24:15,क्या आप भी ऐसा ही करेगे,
•    वह प्रार्थना का उतर प्राप्त करता है,1युहन्ना 5:14
•    वह स्वर्ग के राज्य मे प्रवेश करेगा,मति 7:21
•    वह सर्वदा बना रहेगा, 1युहन्ना 2:17,
•    परमेश्वर का अनुगृह  उस पर बना रहेगा,उत्पति 39:
•    चंगाई यशयाह 58:8-9

------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
English Translation

The  Will of God
Today we will talk about the will of God, the will of God reflects the plan of God,
Ephesians 5: 15-17, Jesus Christ teaches his disciples to pray, in that prayer Jesus Christ teaches that the disciples pray for the will of God, Matthew 6:10,
Today, in the Bible, we will see all those people who walked in the God's will,
Do you want to see will of God in your life, then pay attention to today's sermon and teahing, because when God's will is fulfilled in your life, God will pleased with it and when God is pleased. he will bless your life ,
my prayer is that may the Lord always happy with you In Jesus name I prayer amen and amen
So we divide our topic  into three sub topic

1. People who fulfilled the will of God
• Jesus Christ: Matthew 26:39, John 6: 38-40
• David: Psalm 40: 8-10
• Salomon: God Pleased with his pray, 1 Kings 3:10
• Abraham : Abraham fulfilled the will of God, he found the blessing of God in his life, Genesis 22: 1-10, we should fulfill the will of God whether it is easy or difficult,

2. The Will of God
Today there are many people who fulfill their will, society, family's will, but apart from all this, we should fulfill the will of God, many people ask what is the will of God, while they know What is the will of God, still they ask what is the will of God, but there are some people who really have no idea what is the will of God, the Bible is fill with the will of God, in that we can find lot of God's Will. let us see what is the will of God in the Bible.
• Let all men repent of all their sins, Ezekiel  18: 30-32
• Salvation for all, 1 Timothy 2: 4
• faith on Jesus, John 3:36
• Love God more than any things in the Life Deuteronomy  11: 1, Luke 10:27,
• Be Holy, 1 Peter 1:16
• continuing the Fellowship of Believers. Hebrews 10:25
• Keeper of brother, Genesis 4: 8-10
• It is God's will that his house be filled with people, Luke 14:23
• Obeying God's command, John 14: 15,1 Samuel 15:22
• Reading the word of God, Joshua  1: 8, Deuteronomy 17: 18-19
• First seek his kingdom, Matthew 6:33
• preaching to the people about the Lord, Isaiah 45:21, Matthew 28:19,
• Thank God in everything, 1 Thessalonians 5:18,
• Endurance in all persecution, 1 Peter 2:20
• Work with justice, keep with grace, walk with mildness, Micah 6: 8
Do not make marriage relations with other unbelievers, Deuteronomy  7: 3
• We became holy and abstained from all forms of adultery, 1 Thessalonians 4: 3, Romans 12: 1, 1
Before doing every thing, think, see whether this work that I am doing or I am doing is the will of God in it, will God be glorified by these things, will God be pleased with these things,

3. Blessing in walking in will of God

What will be the benefit when a child fulfills his father's wish, will give him a gift
What will be the benefit when a servant fulfills his master's will, increasing his salary,
In the same way what will be the benefit when you or I walk or act on the will of God,
Joshua decided, Joshua 24:15, would you likewise improve,
blessing and benefit of Walking in the Will of God.
• He get the answer of His prayer , 1 John 5:14
• He will enter the kingdom of heaven, Matthew 7:21
• He will remain forever, 1 John 2:17,
• he will get the grace of God, Genesis 39:
• He will get healing Isaiah 58: 8-9



No comments:

Post a Comment

परमेश्वर के अगुवाही में जीवन जीना --- A Life Guided by God

परमेश्वर के    अगुवाही   में जीवन जीना भजनसहिंता 37 : 23, आज बहुत से लोग सोचते है कि उनके जीवन का भाग्य उनके हाथो में हैं ...