Friday, July 3, 2020

सभी डर से आजादी Freedom from All Fears

सभी डर से आजादी
भजनसहिंता 27:1-3,56:3-4

आप सभी का स्वागत है हमारी आज के विशेष सन्देश में यीशु मसीह के नाम से, आमीन,आज हम एक खास सन्देश पर ध्यान देगे,क्योकि यह सन्देश  सभी के लिए महत्वपुर्ण है,चाहे वह गरीब हो या अमीर,चाहे वह विश्वासी  या अविश्वासी ,चाहे वह बच्चा हो या बडा,चाहे कोई भी क्यों ना हो यह संदेश परमेश्वर ने सभी लोगो के लिए दिया है,इसलिए आज का विषय  
सभी डर से आजादी
डर एक छोटा सा शब्द है लेकिन यह बहुत से राजा,अमीर,और शक्तिशाली लोगो को हरा देता है,निराश कर देता है,और मार देता है,
डर किसी को मरने से पहले मार देता है,डर किसी को हारने से पहले हारा देता है
आज बहुत से लोगो के पास एक बहुत बडी समस्या है वह है डर,डर के कारण वे आगे नही बड पाते है,डर के कारण अपने आपको कमजोर समझते है,डर के कारण अपने जीवन मे सफलता नही पाते है,इसलिए वे उन्नति नही कर पाते है,आज परमेश्वर चाहते है कि आप उस डर को अपने जीवन से दुर करे और आगे बडे,प्रभु आपकी सहायता करे,यीशु मसीह के नाम से, आमीन।
क्यों यह वचन परमेश्वर आज हमे देता है क्योकि वह जानता है कि उसके लोग किसी ना किसी प्रकार की बात से डरे हुऐ है,इसलिए आज मेरी प्रार्थना है,परमेश्वर सभी के जीवन से हर प्रकार के डर दुर करे,यीशु मसीह के नाम से, आमिन। इसलिए आज के विषय   को मै कुछ भागो मे बाटुगा
1.    डरे हुऐ लोग,  2. डर का कारण   3. डर के प्रभाव,  4.  सभी प्रकार के डर से छुटकारे का नियम

1.    डरे हुऐ लोग,

यदि आप बाईबल को देखे तो आप पाएगे ऐसे बहुत से लोग है जिनके पास डर था,
1. अब्राहीम का डर :- अब्राहीमके पास डर था कि उसका कोई पुत्र नही है उसका उतराधिकारी कौन होगा,इसलिए उत्पति 15:3,
2. मुसा का डर :-मुसा के पास डर था कि वह कैसे फिरोन का सामना करे,इसलिए उसने कहा निर्गमन 3:11,वह जानता था कि वह फिरोन का सामना अकेले नही कर सकता है,
3. यहोशु का डर :- वह डर हुआ था कि वह कैसे इतनी बडी इस्राइलीप्रजा को अकेले अगुवाही करे,यहोशु 1:9
4. यहोशापात का डर :-जब उसने सुना कि दुशमन सेना ने उसे घेर लिया तो वह अत्यन्त डर गया 2इतिहास 20:3,17
5.  एलीशा के सेवक का डर :जब उसने सुना कि दुशमन सेना ने उसे घेर लिया तो वह अत्यन्त डर गया,2राजा 6:15,
6. नेहम्याह का डर:नेहम्याह 2:2,
7. प्रेरित और पतरस का डर : मति 14:27,जब उसने लहरो को देखा,क्या आपके पास लहरो के सामन बडी-2 परमेशानिया है,
हो सकता है आपके पास भी किसी ना किसी प्रकार का डर हो लेकिन मेरी प्रार्थना है जैसा परमेश्वर अब्राहीम,मुसा,यहोशु और पतरस के संग रहा और उनके डर को दुर किया वैसे ही परमेश्वर आपके संग भी रहे, आप के सभी प्रकार के डर को दुर करे यीशु मसीह के नाम से, आमीन

2.    डर का कारण
क्या आप जानते है डर क्यो आता है उसका क्या कारण है,आज बहुत से लोगो के पास किसी ना किसी प्रकार का डर है,
यदि आप आज किसी प्रकार का भय के साथ है तो प्रभु आज आपको सभी डर से दुर करेगा यीशु मसीह के नाम से,हाल्लेलुयाह
जब एक बच्चा परिक्षा देता है उसके पास डर होता है कि कई वह फेल न हो जाए
नए काम शुरू करने का डर
लोगो के सामने प्रचार करना और बोलने का डर
कर्ज ना चुकाने का डर,
बिमारी का डर,बिमार हो गए उसके लिए डर, बिमार ना हो जाए उसका डर,
पति नही आए उसका डर, पति आ गए उसका डर,
बच्चे नही आए उसका डर,नौकरी जाने का डर,
शौतान का डर, दुष्टात्माओ का डर, जादू-टोने का डर,
भोजन ना मिलने का डर,भोजन खत्म हो जाएगा उसका डर
शादी ना होने का डर,शादी हो गई उसका डर
समाज का डर,लोग क्या बोलेगे उसका डर,लोग क्या सोचेगे उसका डर,
मृत्यु का डर,भविष्य का डर,बिना कारण का डर,
ऐसे बहुत से डर है लोगो के पास है,क्या आप के पास कोई डर है,
उदाहरण:क्या आपने किसी कुते को किसी व्यक्ति के पिछे भागते हुऐ देखा है,जैसे ही वह कुता जान जाता है कि वह व्यक्ति उस से डर गया उसी समय वह उस पर हमला कर देता है,लेकिन जैसे ही वह व्यक्ति उसको डरा देता है तो वह कुता भाग जाता है,इसी प्रकार से शौतान भी कार्य करता है वह लोगो को डराता है,और फिर उन पर हमला कर देता है,
आज बहुत से लोग डर से भरे हुऐ है,यह दुख और उदासी कि बात है आज विश्वासी  भी डरे हुऐ है,बाईबल बताती अय्यूब हमेशा से परेशानियो से डरता रहता था,वह हमेशा से सोचता रहता था कि उसके उपर कोई परेशानी ना आ जाऐ अय्यूब 1:5, लेकिन एक दिन वह परेशान उसके जीवन मे सचमुच मे ही आ गई,अय्यूब 3:25,

3.    डर के प्रभाव,
क्या आप जानते है डर के क्या प्रभाव होते है,मै जानता हूँ कि आपने जरूर डर के प्रभाव को सामना किया होगा या आज भी यह आप पर प्रभावित होते है लेकिन मेरी प्रार्थना आज के बाद से आपके जीवन मेंकिसी भी प्रकार का डर के प्रभाव आप पर नही आए यीशु मसीह के नाम से,
बहुत से लोग डर के कारण खाना नही खा पाते है,
बहुत से लोग डर के कारण कमजोर हो जाते है,
बहुत से लोग डर के कारण उनका आनन्द और शन्ति दुर हो जाती है,
बहुत से लोग डर के कारण सो नही पाते है,याकूब
बहुत से लोग डर के कारण हार जाते है,
बहुत से लोग डर के कारण उनका व्यवहार बदल जाता है,
बहुत से लोग डर के कारण बिमार हो जाते है,
बहुत से लोग डर के कारण मर जाते है,1शमूएल 25:37
ऐसे बहुत से कार्य होते है मेरी प्रार्थना है परमेश्वर आपको सभी प्रकार के डर से दुर करे यीशु मसीह के नाम से, आमीन

4.    सभी डर से छुटकारा नियम
सबसे पहले आप जाने
डर का आना स्वाभाविक है,
डर का कारण सदा नही रहता है वह कुछ समय के लिए होता है,
डर का कारण जल्द खत्म हो जाएगा,
लेकिन डर के दौरान कैसे आपको व्यवहार होना चाहिए जिससे आप डर पर काबू कर पाऐ और डर को आप दुर कर पाऐ उसके लिए हम परमेश्वर के वचन से देखते है वह हमे क्या सलाह देता है, जब आपके कभी आपके पास किसी प्रकार का डर आए तो आपको कुछ कार्य करना चाहिए,
1.    परमेश्वर के पास आए:याकूब 4:8
2.    परमेश्वर पर विश्वास करे,भजनसहिंता 56:3,
3.    अपने सभी पापो कि क्षमा मांगे,नीतिवचन 28:13,
4.    परमेश्वर के प्रतिज्ञाओ को दवा करे,यशायाह 41:10,43:2-3,
5.    परमेश्वर की आराधना करे,2इतिहास 20:17,22,
6.    परमेश्वर से प्रार्थना करे,याकूब ने किया,भजनसहिंता 50:15,91:15,
7.    सकरात्मक अंगीकार करे,भजनसहिंता 27:1,3


--------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
English Translation

Freedom from All Fears
Psalm 27: 1-3,56: 3-4
you are welcome to our special message today in Jesus name I pray, Amen, today we will focus on a special message, because this message is important for everyone, whether you are poor or rich, whether you are believers or unbelievers, Whether you are child or a grown-up, no matter who ever you are, God has given this message to all people, so today's topic is Freedom from all Fears
Fear is a small word but it defeats, bring frustrates, and kills many kings, rich, and powerful people,
Fear kills someone before dying, fear kills someone before losing
Today, many people have a big problem, that is because of fear. due to fear they do not grow further, due to fear they feel weak, because of fear they do not succeed in their life, so they do not progress. Today, God wants you to overcome that fear in your life and move forward, God help you, in the name of Jesus Christ, Amen.
Why God gives this word to us today because he knows that his people are scared of some kind of thing, so today my prayer is that you will  overcome all kinds of fears in the life Jesus name I pray, Amen.
So, today's topic will be divided into a four sections.
1. Scared people, 2. Causes of fear 3. Effects of fear, 4. Rule of redemption of all kinds of fear

1. Scared people,
If you look at the Bible, you will find many people who had fear,
1. Fear of Abraham : - Abraham had a fear that he had no son, who would be his successor, so Genesis 15: 3,
2. Fear of Moses : - Moses was afraid of how to face Pharaoh, so he said Exodus 3:11, he knew that he could not face Pharaoh alone,
3. Fear of Joshua: - He was afraid of how to lead such a large Israelite, let alone Joshua 1: 9.
4. Fear of Jehoshaphat: When he heard that the enemy army surrounded him, he was very afraid 2 Chronicles 20: 3,17
5. Fear of Elisha's servant: When he heard that the enemy army surrounded him, he was very afraid, 2 Kings 6:15,
6. Fear of Nehemiah: Nehemiah 2: 2,
7. Fear of Apostle and Peter : Matthew 14:27,
You may also have some kind of fear, but my prayer is that as God was with Abraham, Moses, Jehoshua and Peter and they overcome their fears, so God is also with you, you will be overcome from all kinds of fears in Jesus Name I pray. Amen and Amen.

2. Reason for Fears
Do you know what is the reason for fear, today many people have some kind of fear,
If you are with any kind of fear today, God will Remove all your fear in Jesus Name I pray. there are many kind of Fear in world.
When a child ready for tests, he is afraid that he may fail.
 Fear of starting new jobs
Fear of speaking in front of people
Fear of not paying the debt,
Fear of disease, fear for the sick, fear of sickness,
if Husband did not come home than wife fear for that
if child did not come home fear comes to parents.
Fear of evil, fear of demons, fear of witchcraft,
Fear of not getting food, if there is food than fear of finish food.
Fear of not getting married, fear of getting married
Fear of society, fear of what people will say, fear of what people will think,
Fear of death, fear of future, fear of reason,
People have many such fears, do you have any fear,

3. Effect of Fears,
Do you know what are the effects of fear, I know that you must have faced the effect of fear or it still affects you today but my prayer from today  the effect of any kind of fear will go away from you in Jesus name I pray.
Many people lose appetite because of fear,
Many people become weak due to fear,
Many people lose their joy and peace due to fear,
Many people are unable to sleep due to fear, Jacob
Many people defeated due to fear,
Many people change their behavior due to fear,
Many people become sick due to fear,
Many people die due to fear, 1 Samuel 25:37
There are many such things. My prayer is that God should cure you from all kinds of fear in the name of Jesus Christ, Amen
4. Freedom from all Fears
First you know that Fear is natural,
The reason for fear is always it is for some time,
The cause of fear will be over soon,
But how should you behave during fear so that you can overcome the fear and to overcome the fear, for that we see from the Word of God what advice he gives us, when you ever have any kind of fear. You should do some work,
1. Come to God: James 4: 8
2. Trust God, Psalm 56: 3,
3. confess all your sins, Proverbs 28:13,
4. Meditate and claim God's promises, Isaiah 41:10, 43: 2-3,
5. Worship God, 2 Chronicles 20:17, 22,
6. Pray to God, Jacob did, Psalm 50: 15,91: 15,
7. Speak positive word, Psalm 27: 1,3

No comments:

Post a Comment

परमेश्वर के अगुवाही में जीवन जीना --- A Life Guided by God

परमेश्वर के    अगुवाही   में जीवन जीना भजनसहिंता 37 : 23, आज बहुत से लोग सोचते है कि उनके जीवन का भाग्य उनके हाथो में हैं ...