Monday, July 6, 2020

पुन:रूत्थान Resurrection


पुन:रूत्थान
मसीहो को जी उठना और बादलो मेंउठा लिया जाना
1थिस्सुलुनीकियों 4:13-17,मति 24:39-41

आप सभी का स्वागत है हमारी आराधना में यीशु मसीह के नाम से,
आज हम एक विशेष विषय पर ध्यान देगे,अन्तिम दिनों में होने वाली घटनाओ के बारे मे हम ध्यान देगे,
एक विश्वासी को यह जानना चाहिए कि वह अन्तिम दिन मेंरह रहा है
एक विश्वासी को यह जानना चाहिए कि परमेश्वर कि योजना अन्तिम दिनो के बारे में क्या है
एक विश्वासी को यह जानना चाहिए कि वह कैसे अपने आप को तैयार कर सकता है
एक विश्वासी को यह जानना चाहिए कि वह कैसे दुसरो को बचा सकता है,
यदि आप इन बातो को नही जानते है तो आप उस व्यक्ति के सामन बनेगे
जो यह नही जानता है कि 2500 वाट के बिजली को छुने से क्या होगा,
आज बहुत से लोग लापरावाही का जीवन जी रहे है,आज बहुत से कलिसिया मेंलोग मौत,नरक,अन्तिम दिनो का प्रचार नही सुनना चाहते है,वे केवल आशीष,सफलता,चंगाई और उन्नति का प्रचार सुनना चाहते है,
लेकिन आप उन लोगो जैसा ना बने क्योकि हम अन्तिम दिन में आ चुके है,हम अन्तिम दिनो मे रह रहे है,जो भविष्यवाणिया अन्तिम दिनो मे पुरी होनी है वह हमारे आWखो के आगे पुरी हो रही है,2तीमुथियुस 3:1-5,
इसलिए सभी विश्वासियों  को अपने आप को तैयार करना चाहिए,
क्या आप तैयार है,क्या हम तैयार है,परमेश्वर के सामने और उसके साथ जाने के लिए यदि नही तो आज अपने आपको तैयार करे,
इसलिए आज का विषय परमेश्वर के आत्मा ने मेरे मन मेंडाला कि मै आपको यह सन्देश दु,ताकि आप लोग मसीह यीशु के बादलो पर आने के समय उसके साथ जाने के लिए तैयार हो जाऐ,ऐसा आपके लिए हो यीशु मसीह के नाम से, इसलिए आज का विषय :- पुन:रूत्थान :मसीहो को जी उठना और बादलो मेंउठा लिया जाना
1.    पुन:रूत्थान का अर्थ
2.    पुन:रूत्थान का उद्वाहरण
3.    पुन:रूत्थान के दौरान परिस्थतिया
4.    कौन पुन:रूत्थान मे सहभागी नही होगे  

1.    पुन:रूत्थान का अर्थ:-उठा लिया जाना,
क्या आप जानते है जब कभी एक मसीही मरता है तो लोग उसे क्यों गाडते है  
क्योकि उन लोगो का विश्वास है कि जब यीशु आऐगे तो वे जी उठेगे,लेकिन सभी लोग नही,
इसलिए आप सभी को पुन:रूत्थान का अर्थ को जानना चाहिए उसका क्या अर्थ है,जिसे रैपचर कहा जाता है,यह पुराने नियम के बहुत से लोग नही जानते थे और बाईबल इसके बार मे बताता है,जो मसीही विश्वासी यीशु मसीह पर विश्वास करते हुए मर गये है और गाड दिऐ गये है यीशु मसीह के बादलो पर आने के समय
वे पहले मरो में से जी उठेगे,1थिस्सुलुनीकियो 4:16-17,
वे जो जीवित है बादलो मे उठा लिया जाऐगे मति 24:39-42
पुन:रूत्थान के समय,मसीह शरीरिक रूप से पृथ्वी के रहने वालो को नजर नही आएगा,वह बादलो पर आएगा और अपने सच्चे संत जो मर गये और जीवित उन्हे बादलो पर उठा लेगा, और यह ऑंख के पलक झपकते होगा,हो सकता है कुछ लोग कहेगे जब आदमी मर गया और उसका शरीर सड गया तो वह कैसे देह को पाऐगा,लेकिन पौलुस कहता है,1कुरिन्थियो 15:51-53

2.     पुन:रूत्थान का उदाहरण

क्या बाईबल में पुनरूत्थान का कोई उदाहरण है क्या बाईबल मेंऐसा कोई है जो मरने के बाद जी उठा और कभी नही मरा, हाँ ऐसा व्यक्ति यीशु मसीह है जो मरकर फिर जी उठा और फिर कभी नही मरा, प्रेरितो के काम 1:9-11,उसी प्रकार जो मसीह यीशु पर विश्वास करते हुऐ मरो मेंसे जी उठेगे और फिर कभी नही मरेगे,
क्या बाईबल में ऐसा कोई जो जीवित बादलो में उठा लिया गया जो उसके बाद कभी नही मरा हाँ बाईबल मे ऐसे लोग है जो बिना मरे बादलो मेंउठा लिया गया,हनोक उत्पति 5:24,एलियाह 2राजा 2:11-12,ऐसे ही जो यीशु मसीह पर विश्वास करते है और अपने आप को परमेश्वर के वचन के अनुसार जी रहे है वे भी मसीह यीशु के बादलो में आने के समय जीवित आसमानो में उठा लिऐ जाऐगे,मेरी प्रार्थना ऐसा हमारे साथ हो यीशु मसीह के नाम से,यह इसलिए होगा जैस परमेश्वर ने नुह और लूत को बडे खतरे के आने से बचा लिया,वैसे ही परमेश्वर उन विश्वासियों को आने वाले विपती से बचा लेगा,क्योकि इसके बाद ऐसा संकट आने वाला है जो ना तो पहले कभी हुआ ना उसके बाद कभी होगा,

3.    पुन:रूत्थान का उदेश्य
प्रशन यह उठता है पुन:रूत्थान का क्या उदेश्य है,बाईबल इसका जवाब देती है,
उसका उदेश्य यह है कि जो मसीही मर गये है उन्हे जीवित करने के लिए,1थिस्सुलुनीकियों 4:16-17,
जो मसीही मेंजीवित है उन्हे आने वाले महान पिडा और विपती से बचाने के लिए,लूका 21:34-36,
जैसे परमेश्वर ने नुह को पानी मेंसे बचा लिया,जैसे परमेश्वर ने लुत को आग और गन्धक के मृत्यु से बचा लिया
सभी विश्वासियों को मसीह के साथ ले जाने और यीशु कि प्रतिज्ञा को पुरा करने के लिए,युह 14:1-3,मति26:28-29
सभी संतो को मेम्न के ब्याह के भोज के लिए एकत्रित करना और सभी संतो को इनाम प्रतिफल देना, प्रकाशितवाक्य  19:1-11,यीशु मसीह का आना आचानाक होगा,मति 24:42-44
क्या कोई और चिन्ह पुन:रूत्थान के लिए रह गया, नही नये नियम के संत और प्रेरित अपने दिनो मे पुन:रूत्थान के लिए आशा और बाट जोह रहे थे,यह कभी भी हो जाऐगा,

4.     कौन पुन:रूत्थान मे सहभागी नही होगे  
क्या आप जानते बहुत से लोग पुन:रूत्थान मेंसहभागी नही होगे,क्योकि वे लापरवाही का जीवन जी रह है,कौन पुन:रूत्थान मेंसहभागी नही होगे
वे जो पवित्र जीवन नही जी रह है,गलतियों 5:19-21,
वे जो परमेश्वर कि आज्ञा नही मान रहे है, मति 7:21-22,
वे जो यीशु मसीह पर विश्वास नही रखते है,युहन्ना 3:36
वे जो पाप में आनन्द ले रहे है
जो लोग यह कर रहे है प्रकाशितवाक्य  21:8,22:15
लेकिन यदि कोई चाहता है मसीह के साथ बादलों मे उठा लिया जाऐ और आने वाले विपति से बचे तो उसे
उसे यीशु को स्वीकार करना होगा, युहन्ना 3:16,
उसे यीशु मसीह पर विश्वास करना होगा,रोमियां 10:8-9,1युहन्ना 1:7-9
अपने पापो का अंगीकार करना होगा,नीविवचन 28:13, इब्रानियों 3:7,
प्रतिदिन परमेश्वर की आज्ञामानते हुऐ यीशु मसीह के लिए जीवन जीना होगा, कुलुस्सियां 3:16
दृढता के साथ प्रार्थना करना होगा, 1थिस्सुलुनीकियां 5:17,
अन्य विश्वासियों के साथ संगति करना होगा,इब्रानियों10:25 यदि आप चाहते तो गुटनो में आ सकते है यह प्राथर्ना बोले

प्रार्थना
हे स्वर्गीय पिता मै आपके पास आता हूँ,मै एक पापी हूँ, और मै जानता हूँ, कि मैने बहुत से बुरे काम किया है, मै अपने सभी पापो से पश्चाताप करता हूँ, आज के बाद मै दुबारा किसी पाप मै नही जाऊँगा,
मै विश्वास करता हूँ,यीशु मसीह परमेश्वर का जीवित पुत्र है,और परमेश्वर ने यीशु मसीह को मरो हुओ मे से जिन्दा किया,मै आज यीशु मसीह को अपना प्रभु जानकर स्वीकार करता हूँ,प्रभु यीशु आप मेरे हदय मे आऐ,मै धन्यवाद देता हूँ कि आपने मेरे सारे अपराध क्षमा किया और मुझे अपना पुत्र@पुत्री बना दिया धन्यवाद परमेश्वर यह प्रार्थना मै यीशु मसीह के नाम से मागंता हूँ,आमिन
-------------------------------------------------------------------------------------------
English Translation
Resurrection
The Resurrection of Christ and the Raising of the dead
1 Thessalonians 4: 13–17, Matthew 24: 39–41

You are all welcome to our study in  Jesus name.
Today, we will focus on a particular subject, we will pay attention to the events of the last days,
A believer must know that he is staying on the last day
A believer must know what God's plan is about the last days.
A believer must know how he can prepare himself.
A believer must know how he can save others,
is like that if some one without knowing he touch 2500 watts of electric. it really dangerous things if you don not know the last days problem.

Today many people are living the life of carelessness, today many people in the church do not want to hear the preaching of death, hell, last days, they only want to hear the preaching of blessings, success, healing and progress,
But do not be like those people because we have come in the last days, we are living in the last days, the prophecy which is to be fulfilled in the last days is being fulfilled in front of our eyes. 2 Timothy 3: 1-5,
Therefore all believers should prepare themselves,
Are you ready, are we ready, if not to go before God and with Him, prepare yourself today,
That is why today the Spirit of God put penned in my mind that I should give you this message, so that you will be ready to go with Christ Jesus at the time of His coming,
so today our sermon topic : Resurrection: - The Resurrection of Christ and the Raising of the dead
1. Meaning of Resurrection
2. Examples of Resurrection.
3. Circumstances during Resurrection
4. Who will not participate in the Resurrection

1. Meaning of resurrection: to be raised
Do you know why believer buried after the death ?
Because those people believe that when Jesus comes, they will rise, but not all people,
So all of you should know the meaning of the resurrection again. What is the meaning of what is called the Rapture, that many people of the Old Testament did not know and the Bible tells about it,
those who believe Lord Jesus if they died and buried they will be rise from the death.
They will rise from the first die, 1 Thessalonians 4: 16-17,
Those who are alive will be picked up in clouds 24: 39-42
In the resurrection again, Christ will not be physically visible to the inhabitants of the earth, he will come to the clouds and will pick up his true saints who died and live for him. and it will be blinking of eyes.
maybe People will say when a man dies and his body is dead, how will he rise from death, but Paul says, 1 Corinthians 15: 51-53

2. Example of Resurrection

Is there any example of resurrection in the Bible? Is there anyone in the Bible who rose after death and never died, yes there is a person Jesus Christ who died and rose again and never died again, Acts 1: 9-11, In the same way, those who believe in Christ Jesus will risen and will never die again.
Is there anyone in the Bible who was raised in a living cloud who never died after that? Yes, there are people in the Bible who were raised without death, Enoch Genesis 5: 24, Elijah 2 Kings 2: 11-12,
So Believe Jesus Christ and live yourself according to the word of God. They too will be raised in the heavens at the time of Christ Jesus,
it will be like they day of Noah and days of Lots

3. The purpose of Resurrection
The question arises, what is the purpose of resurrection, the Bible answers this,
1. His purpose is that to bring alive those Christians who died, 1 Thessalonians 4: 16-17,
2. To save from the great tribulation and calamity that is coming, Luke 21: 34-36,
Just as God saved Noah from the water, just as God saved Lots from  fire and brimstone.
3. To take all believers with Christ and fulfill the promise of Jesus Christ, John 14: 1-3, Matthew 26: 28-29
4. Gathering all the saints for the wedding of the lamb and rewarding all the saints, Revelation 19: 1-11, the coming of Jesus Christ will be a surprise, Matthew 24: 42-44
Is there any other sign left for the resurrection, not the saints and apostles of the New Testament, hoping and waiting for the resurrection in their days, it will soon happen,

4. Who will not participate in the Resurrection
Do you know that many people will not be participate in the resurrection, because they are living a life of negligence, they will not be part of the resurrection.
1. Those who are not living holy lives, Galatians 5: 19-21,
2. Those who are disobeying God, Matthew 7: 21-22,
3. Those who do not believe in Jesus Christ, John 3:36
4. Those who enjoy in sin.
Revelation 21: 8,22: 15
But if anyone wants to be lifted up into the clouds with Christ and save from coming problem.
1. He must accept Jesus, John 3:16,
2. He must trust Jesus Christ, Romans 10: 8-9,1 John 1: 7-9
3. You must confess your sins, Proverbs 28:13, Hebrews 3: 7,
4. Daily life will be lived for the obedience of God to Jesus Christ, Colossians 3:16
5. We must pray with perseverance, 1 Thessalonians 5:17,
6. Have to associate with other believers, Hebrews 10: 25
if you want to join people who are going with Christ than you can use this pray for yourself.


Prayer
O heavenly Father, I come to you, I am a sinner, and I know that I have done many bad things, I repent of all my sins, from now on I will never go back to any sin,
I believe, Jesus Christ is the living son of God, and God raised Jesus Christ from the dead, I accept Jesus Christ as my Lord today,
Lord Jesus Christ please come to my life, I thank you That You Forgive All My sins and make me your son.
thank you.
In Jesus name I pray Amen and Amen

No comments:

Post a Comment

परमेश्वर के अगुवाही में जीवन जीना --- A Life Guided by God

परमेश्वर के    अगुवाही   में जीवन जीना भजनसहिंता 37 : 23, आज बहुत से लोग सोचते है कि उनके जीवन का भाग्य उनके हाथो में हैं ...