Friday, July 3, 2020

सभी परिक्षाओ पर विजय होना Victory over all Temptation and Test

सभी परिक्षाओ पर विजय होना

परिक्षाए विभिन्न प्रकार की और विभिन्न प्रकार से आती है,कुछ परिक्षाओ मनुष्य के द्वारा,कुछ परिक्षाएW शैतान के द्वारा आती है, कुछ परिक्षाएW परमेश्वर  के द्वारा भी आती है,और परमेश्वर  हमेशा  चाहते है कि हम परिक्षाओ में विजयी रहे,मेरी प्रार्थना आज का सन्देश आपको सभी परिक्षाओ में सफल करे$प्रलोभन और परिक्षाओ में अन्तर होता है,
प्रलोभन हमेशा  किसी को फसाने,गिराने,हराने और हानि के लिए आती है,जैसे किसी चिडिया,चुहा,शोर को पकडने के लिए उसे चारा के रूप में प्रलोभन दिया जाता है,
परिक्षा हमेशा  किसी को बढाने,जाचने और उन्नति देने और बढने के लिए किया जाता है,परमेश्वर  हमेशा आपको पवित्रा के लिए परिक्षाओ को देगा,परिक्षाए हमेशा  बताती है आप कौन है, आप कैसे है, आप क्या है,परिक्षाए विशवसियों को मजबुत करती है,
जैसे आपके पास पाWच सो रखा है आपके मन में आता है कि उस पैसे को किसी जरूरत मंदो को दे दे,यह परमेश्वर  की आवाज है आप उसके सुनना है,हमेशा  याद रखे कभी शैतान आपको मदद करने के लिए नही करेगा,इससे परमेश्वर  आपको जाWचता है कि आप उस पैसे पर विश्वासी रखता है या मुझ पर,कल की योजना तु अपने पैसो को रखता है या परमेश्वर  पर विश्वासी रखकर रखता है,आज के विषय को हमे कुछ भागो में बाटेगे,
1. विभिन्न प्रकार के परिक्षाऐ
3. विभिन्न प्रकार की परिक्षाओ पर विजयी होने के आशीष
4. सभी परिक्षाओ पर विजयी होने के लिए नियम

1. विभिन्न प्रकार के परिक्षाऐ
यदि हम बाईबल को देखे तो हम पाते है लोगो के पास विभिन्न प्रकार की परिक्षाए आई और उनमें से बहुत से लोग हार गए
1. आज्ञाकारीता की परिक्षा:-शाऊल हारा,व्यवस्था 8:2,1राजा13:1,रेकाब वंशी जीते,यिर्मयाह 35:1,
2. धीरज की परिक्षा:एसाव हारा:-उत्पति 25:29-34,अय्यूब जीता:याकूब 5:11,अय्यूब 1:20-22
3. पवित्रता की परिक्षा:दाउद हारा:-,युसूफ जीता:उत्पति 39:10-15,
4. भेटो की परिक्षा:कैन हारा:- उत्पति 4:3-4,हाबिल जीता:उत्पति 4:3-4
5. विश्वासी की परिक्षा: इस्राली हारे:-इब्रानियों 3:8-9,19, हनोक जीता:इब्रानियों 11:2-3
6. ईमान्दारी की परिक्षा:-लूका 16:1-2,10-11,पास्टर ने वापस किया पैसे
7. सयम की परिक्षा:दाऊद  हारा 2शमूएल 11:2,बोआज जीता :रूत 3:7-8
8. सम्पर्ण की परिक्षा:रूत जीती :-रूत 1:11-17,लूका 9:23,मति 10:37
9. विश्वासी योग्यता की परिक्षा:
10.प्रेम की परिक्षा:-यीशु:-युहन्ना 15:12-13,अब्राहम उत्पति 22
यदि आप मसीही में जीवन जीना चाहते है तो आप विभिन्न परिक्षओ का सामना करेगे और परमेश्वर  यह चाहते है कि आप हर प्रकार की परिक्षाओ पर विजयी जीवन जीए मेरी प्रार्थना ऐसा आपके लिए हो यीशु मसीह के नाम से

2. परिक्षाओ पर विजय होनेवालो के लिए आशीष
संसार में बहुत सी परिक्षाए होती है जब मनुष्य उनमें जीतते है तो उनको ईनाम मिलता है तो यह निशचय है कि जब कोई आत्मिक परिक्षाओ में विजयी होते है उन्हंे भी प्रतिफल या ईनाम मिलेगा,बाईबल बताती है प्रकाशिातवाक्य में
1.    जो जय पाए उसे जीवन का पेड में फल खाने को मिलेगा,2:7,
2.    जो जय पाए उस को दूसरी मृत्यु से हानि नही पहूँचेगी,2:11,
3.    जो जय पाए उसे एक शवेत पत्थर भी दूगा,2:17,
4.    जो जय पाए उसे जाति जाति के लोगो पर अधिकार दूWगा,2:25,
5.    जो जय पाए उसे शवेत वस्त्र पहिनाया जएग,3:5,
6.    जो जय पाए उसे परमेश्वर  के मन्दिर में एक खंभा बनाउWगा,3:12,
7.    जो जय पाए मै उसे अपने साथ अपने सिंहासन पर बैठाउWगा,3:21
इसके अलावा बहुत सारे मुकुट,प्रतिफल और ईनाम है जब आप परिक्षाओ पर विजयी होते है मेरी प्रार्थना है हमे हमे हर परिक्षाओ और प्रलोभन पर विजयी बनाऐ

3. सभी परिक्षाओ पर विजय होने के लिए नियम
2पतरस 2:9,1कुरिन्थियों 10:13
1. प्रार्थना करे:मति 26:41,मति 6:13
2. वचन को पढे:
3. वचन का पालन करे,
4. मसीह के नजदीक रहे,1कुरिन्थियों 15:57,रोमियों 8:2,1पतरस 5:8-9
5. परमेश्वर  के अधीन होना:याकूब 4:7
6. नम्र बने: याकूब 4:10
7. सदा परमेश्वर की इच्छाओ पर चले,1युहन्ना 2:17,
8. हमारा विश्वास, 1युहन्ना 5:4-5
9. हर प्रलोभन से दूर रहे:1कुरिन्थियों 15:33,1थिस्सुलुनीकियों 5:22
10. परमेश्वर  के हथियार हमेशा  बाधे रहे,इफिसियों 6:10-18
हमे सम्पुर्ण निर्णय प्रभु के वचन और सामर्थ के द्वारा लेना चाहिए चाहे कैसी भी परेशानिया क्यों ना आऐ हम प्रभु में बने रहेगे,जब हम गिरते है तो हमे उठना चाहिए क्योंकि परमेश्वर  क्षमा करता है,


-------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
English Translation
Victory over all Temptation and Test
Test, Temptation and Trials come in different types and different ways, some tests come through humans, some tests come through Satan, some tests come through God, and God always wants us to be victorious in all tests, my prayers today Message give you power to overcome all type of Test and Temptation in Jesus Name I Pray, Amen and Amen.

Temptation always comes to defeat and to harm someone, such as a bait to catch a bird, mouse, noise, and is given as bait,
Testing is always done to increase, and advance someone and to increase, and Develop you in Higher level.
Tests always tell you, who you are, how you are, what you are, and the test make believer strong.
We will divide today's topic in some parts,
1. Different types of Test and Temptation
3. The Blessings of being victorious over different types of tests and Temptation.
4. Rules to be victorious over all tests

1. Different types of Test and Temptation
If we look at the Bible, we find that different types of trials, test and Temptation came to the people and many of them lost.
1. Test of Obedience: - Saul was defeated Deuteronomy 8: 2,1 Kings 13: 1, children of Rekab they overcome, Jeremiah 35: 1,
2. Test of Endurance: Esau He defeated: -Genesis 25: 29-34, Job overcomes: James 5: 11, Job 1: 20-22
3. Test of Holiness: David was defeated: -, Joseph overcomes: Genesis 39: 10-15,
4. Test of Offering: Can lose: - Genesis 4: 3-4; Abel wins: Genesis 4: 3-4
5. Believer's Trial: The Israel lost: - Hebrews 3: 8-9, 19, Enoch Won: Hebrews 11: 2-3
6. Test of Faith: - Luke 16: 1-2, 10-11, Pastor returned the money
7. Test of Temperance: David Defeated 2 Samuel 11: 2, Boaz wins: Ruth 3: 7-8
8. Test of Surrender life: Ruth won: - Ruth 1: 11-17, Luke 9:23, Matthew 10:37
9. Test of Faithfulness:
10. Test of Love:
- Jesus: - John 15: 12-13, Abraham Genesis 22
If you want to live a Christian life, then you will face different trials and God wants you to live victorious on all types of trials.

2. Blessings for those who conquer Test and Temptation.
There are many trials in the world, when humans win in them, they get a reward, then it is a sign that when someone is victorious in spiritual trials, they will also get reward or reward, the Bible says in the light of revelation
1.  Those who overcomes will get to eat fruit in the tree of life, 2: 7,
2. Those who overcomes will not be harmed by the second death, 2:11,
3. Those who overcomes will get white stone, 2:17,
4.  Those who overcomes will get authority over the people of caste, 2: 25,
5.  Those who overcomes will wear white garments, 3: 5,
6.  Those who overcomes make it a pillar in the temple of God, Ga. 3:12,
7.  Those who overcome will sit with me on your throne.
Apart from this, there are many crowns, rewards and rewards when you are victorious over tests. My prayer is, make us victorious on every test and temptation.

3. Rule to overcome all test and Temptation

2 Peter 2: 9,1 Corinthians 10:13
1. Pray: Matthew 26:41, Matthew 6:13
2. Read the Word:
3. Obey the word,
4. Stay close to Christ, 1 Corinthians 15: 57, Romans 8: 2, 1 Peter 5: 8-9
5. Submission to God: James 4: 7
6. Be Humble: Jacob 4:10
7. Always walk in the will of God, 1 John 2:17,
8. Our Faith, 1 John 5: 4-5
9. Stay away from every temptation: 1 Corinthians 15: 33, 1 Thessalonians 5:22
10. Always Wear God's weapons, Ephesians 6: 10-18
We must make complete decisions by the word and power of God, no matter what troubles we may have, we will remain in the Lord, when we fall, we must rise because God forgives,











No comments:

Post a Comment

परमेश्वर के अगुवाही में जीवन जीना --- A Life Guided by God

परमेश्वर के    अगुवाही   में जीवन जीना भजनसहिंता 37 : 23, आज बहुत से लोग सोचते है कि उनके जीवन का भाग्य उनके हाथो में हैं ...