Friday, June 5, 2020

प्रार्थना के उतर पाने के रहस्य The Secrets to get Prayer Answered



        प्रार्थना के उतर पाने के रहस्य

आप सभी का स्वागत है हमारी आज के अध्ययन में  यीशु मसीह के नाम से,
परमेश्वर बहुत ही शक्तिशाली है,वह सबसे अधिक ज्ञानी है,वह सबसे अधिक बुद्विमान है,वह असिमित परमेश्वर है और वह सभी लोगो से प्रेम करते है
जब लोग उसे पुकारते है परमेश्वर उनको उतर देते है लेकिन कई बार जब हम परेशानी के समय परमेश्वर को पुकारते है,तो ऐसा लगता है की वह  हमारी प्रार्थना का उतर नही दे रहे है और कई बार प्रार्थना का उतर तुरन्त ना मिलने के कारण हम अपनी प्रार्थना करना बन्द कर देते है,
लेकिन सच्चाई यह नही है परमेश्वर हम से प्रेम करते है पॉलुस रोमियो  की कलिसिया को अपनी पत्री में कहते है जिसने अपने निज पुत्र को भी न रख छोडा,परन्तु उसे हम सब के लिए दे दिया, वह उसके साथ हमे और सब कुछ क्यों न देगा, रोमियो 8:32, इसलिए आज के विषय को हम तीन भागो मे बाटेगे,

1.    प्रार्थना से पहले पवित्रता और धामिर्कता
2.    प्रार्थना के दौरान सही व्यवहार
3.    प्रार्थना मे परमेश्वर को पकडे रहना

1. प्रार्थना से पहले पवित्रता और धामिर्कता

क्यो हमे प्रार्थना से  पहले पवित्रता और धार्मिकता का जीवन जीना जरूरी है,क्योकि बिना उसके हमारी प्रार्थना का उतर नही मिलेगा,क्योकि परमेश्वर पवित्र है, इसलिए जब कभी हम परमेश्वर करते है तो हमे अपने सभी पापो कि क्षमा मांगना चाहिए,उन्हे छोडना चाहिए,
1.    परमेश्वर पर  विश्वास रखना चाहिए ,इब्रानियो 11:6,मरकुस 11:22,
2.    प्रार्थना से पहले अपने पापो कि क्षमा मांगे,
युहन्ना 9:31,यशायाह  59:1-3,नीतिवचन 15:29,1:28-29,याकुब 4:2-3,
3.    एक दुसरो के पापो को क्षमा करे,मरकुस 11:25-26,
4.    परमेश्वर से विश्वास से मांगे,मरकुस 11:24,
5.    पवित्रा के साथ जीवन जीए,1पतरस 1:15-16

2. प्रार्थना मे सही व्यवहार

बहुत से लोगो की प्रार्थना का उतर नही मिलता क्योकि उनका व्यवहार प्रार्थना मे सही नही होता,इसलिए जरूरी है कि हम प्रार्थना के दौरान हम अच्छा व्यवहार रखे,
1.    प्रार्थना के दौरान परमेश्वर पर विश्वास रखे,मरकुस 11:22,भजनसहिंता62:8,
2.    प्रार्थना के दौरान हम परिस्थितियो को  ना देखे,
3.    प्रार्थना के दौरान परमेश्वर के प्रतिज्ञाओ का दाव करे,
4.    प्रार्थना के दौरान परमेश्वर का धन्यवाद और स्तुति करे,भजनसहिंता 55:22
5.    प्रार्थना करने के बाद धीरज रखे,यशायाह 40:31,
6.    प्रार्थना करने के बाद नकरात्मक बाते ना बोले,
7.    प्रार्थना के बाद सकरात्मक बातो का  अंगीकार करे,मेरे लिए भला होगा,

3. प्रार्थना मे यीशु परमेश्वर को पकडे रहना

भजनसहिंता 125:1,32:10,34:22,नितिवचन 29:25,27:5,13,
प्रार्थना मे परमेश्वर को पकडे रहने का अर्थ है कि जब तक प्रभु आपकी प्रार्थना का उतर ना दे तब तक आप परमे’वर से प्रार्थना करते रहे,जैसे याकुब ने उस दुत से कहा जब तक तू मुझे  आशीवाद न दे,तब तक मैं तुझे जाने न दूगा उत्पति 32:26,इसलिए यीशु ने अपने चेलो को सिखाया लूका 11:5-13,इसलिए पौलुस थिस्सुलुनीकियो की कलिसिया से कहते है निरन्तर प्रार्थना मे लगे रहो, 1थिस्सुलुनीकियो 5:17,
मेरी यह प्रार्थना है जैसे आज आप प्रार्थना करे परमेश्वर आपकी प्रार्थना हां और आमीन में दे यीशु मसीह के नाम से आमीन और आमीन,


--------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
English Translation


The Secrets to get Prayer Answered  
You are welcome to our study today in the name of Jesus Christ,
God is very powerful, He is the most knowledgeable, He is the most intelligent, He is infinite God and He loves all people
When people call on him, God descends from him, but sometimes when we call on God in times of trouble, it seems that He is not giving our prayers and sometimes we are not getting the answer of prayer immediately. Stop praying,
But the truth is not. God loves us. Paul says in his letter to the church of Roman "that he did not leave even his own son, but gave it to all of us, why would he give us everything else with him?"Romans 8:32,
so we will divide today's topic in three parts,
1. Holiness and Righteousness
before Prayer
2. Right Attitude During Prayer
3. Holding God in Prayer

1. Holiness and Righteousness Before Prayer
Because we must live a life of purity and righteousness before prayer, because without it our prayers will not be answered, because God is holy, so whenever we pray to God we should be holy and  we should ask forgiveness of all our sins,before prayer we should
1. Believe in God, Hebrews 11: 6, Mark 11:22,
2. confess for your sins before prayer,
John 9: 31, Isaiah 59: 1-3, Proverbs 15: 29,1: 28-29, James  4: 2-3,
3. Forgive the sins of others, Mark 11: 25-26,
4. Ask God by faith, Mark 11:24,
5. Live a holy life  1 Peter 1: 15–16

2. Right Attitude During Prayer

The prayers of many people are not answered because their behavior is not right in prayer, so it is important that we behave well during prayer,
1. Have faith in God during prayer, Mark 11: 22, Psalm 62: 8,
2. During prayer we do not see the circumstances,
3. Claim God's promises during prayer,
4. Give thanks and praise to God during prayer, Psalm 55:22
5. Be patient after praying, Isaiah 40:31,
6. Do not speak negative words after praying
7. Accept positive things after prayer, say it "it will well for me"

3. Holding God in Prayer

Psalm 125: 1,32: 10,34: 22, Proverbs 29: 25,27: 5,13,
Holding God in prayer means that you keep on praying to God until the Lord gives you the answer, like Jacob said to that angel "until you bless me, I will let you go"Genesis 32:26, ​​so Jesus taught his disciples Luke 11: 5-13, so Paul says to the church of Thessalonians, be persistent in prayer, 1 Thessalonians 5:17,
This is my prayer as you pray today, God give your prayer yes and Amen,
in Jesus Name I prayer Amen and Amen


No comments:

Post a Comment

परमेश्वर के अगुवाही में जीवन जीना --- A Life Guided by God

परमेश्वर के    अगुवाही   में जीवन जीना भजनसहिंता 37 : 23, आज बहुत से लोग सोचते है कि उनके जीवन का भाग्य उनके हाथो में हैं ...